अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पॉयनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकलॉ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रतिभाएं संसाधन की मोहताज नहीं होती हैं। जो बच्चे पूरे लगन के साथ पढ़ाई करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।
11 फरवरी को वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने अतिथियों को बैज लागाकर सम्मान किया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने किया। दूसरे सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ हेमंत तिवारी ने किया। प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने बताया कि वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर पर इस तरह से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। अनुभवी पैनल के अधिकारियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण कर उनसे प्रश्न भी पूछे। मेधावी मरियम, सौम्या, सृष्टि, आशी, मोहिनी, अनुष्का, आस्था, शोभित व अंश को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सदर विधायक पल्टूराम, एमएलके पीजी कॉलेज के जेपी तिवारी, डॉ राजीव रंजन, डॉ सुनील कुमार, डॉ सद्गुरु प्रकाश, मीता तिवारी, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ