अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा सिद्धार्थनगर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का समापन गुरुवार को सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र तथा टूल किट वितरण करके किया गया ।
27 फरवरी को सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग प्रशिक्षण एवं शहीद कुनाल किशोर वालीबाल प्रतियोगिता का समापन नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला सिद्धार्थनगर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, सांसद प्रतिनिधि एस. पी. अग्रवाल, अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरी, समाजसेवी अनिल अग्रहरी, बढ़नी व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल मित्तल मौजूद रहे ।
कार्यक्रम 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीम बल बलरामपुर के कार्यक्षेत्र नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला के परिसर में मुन्ना सिंह उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के उपस्थिति में निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन एवं प्लंबिंग प्रशिक्षण और किशोर कुनाल वालीबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया । कार्यक्रम में ग्राम चंदनपुर के 25, ग्राम कंचनपुर के 25 एवं बढ़नी व त्रिलोकपुर के 25, कुल 75 सीमावर्ती ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया गया ।
साथ ही कार्यक्रम में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 237 सीमावर्ती ग्रामीणों का निःशुल्क ईलाज, जांच तथा 32 लोगों के दांत का इलाज एवं दवाईयों का वितरण और 148 पशुओं के ईलाज हेतु दवा का वितरण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ