Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी ने पकड़ा अवैध आरा मशीन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के जवानों ने रविवार को अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन तथा जंगली लकड़ी को जब्त किया है ।



9 फरवरी को सशस्त्र सीम बल 9वीं वाहिनी की आसूचना शाखा को सोर्स द्वारा सीमा चौकी बरहवा नाका के कार्यक्षेत्र में तेंदुआ नगर ग्राम में एक घर में अवैध रूप से लकड़ी काटने की मशीन लगी होने की आसूचना प्राप्त हुई थी । आसूचना की पुष्टि पुनः सोर्स द्वारा की गई। खबर पुष्टि होने के उपरान्त वाहिनी से क्यूआरटी टीम जिसमें 4 महिला आरक्षी भी सम्मिलित थी, प्रॉपर ब्रीफिंग के बाद उपरोक्त स्थान के लिए रवाना हुई । साथ ही अविलंब इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस, वन विभाग बरहवां तथा सीमा चौकी बरहवा नाका के साथ साझा की गई। वाहिनी क्यूआरटी टीम, सीमा चौकी बरहवानाका की टीम, वन विभाग और बलरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध घर की तलाशी ली गई, जहां संयुक्त टीम द्वारा लकड़ी काटने की अवैध आरा मशीन पाई गई, तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया।हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की पहचान शाहबाज पुत्र कलाम निवासी तेंदुआनगर थाना हर्रेया जनपद बलरामपुर तथा सालिकराम पुत्र छोटन निवासी तेंदुआनगर थाना हर्रेया बलरामपुर के रूप में हुई है । इस मामले में आगे की कार्यवाही वन विभाग व पुलिस द्वारा की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे