अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके डिग्री कॉलेज विज्ञान संकाय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए विज्ञान संकाय द्वारा सोमवार को सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
10 फरवरी को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो राघवेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके, सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य नियंता ने छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. वीणा सिंह ने उपस्थित सभी विज्ञान संकाय के शिक्षकों की तरफ से छात्र छात्राओं का स्वागत किया। प्रो वीणा सिंह ने छात्र छात्राओं के अथक परिश्रम के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रियांशु मिश्रा ने किया।
मुख्य नियंता एवं शिक्षकों ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय की कार्यक्रम सह संयोजक डॉ.वर्षा सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रध्यापक प्रो.एम. अंसारी, साक्षी शर्मा, विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सदगुरु प्रकाश, मानसी पटेल, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ. राजीव रंजन, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह, डॉ. कमलेश कुमार, गणित विभाग के शिक्षक राम आसरे गौतम, लवकुश पांडेय, डॉ. भानु प्रताप सिंह, रिंकू, भौतिक विज्ञान विभाग की डॉ. हेमा, अभिजीत मिश्रा सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।
इस दौरान छात्र सौम्य पांडेय ने "चौक पुराओ" गीत गाकर तथा संगीत शिक्षक विशाल सिंह ने " खामोशियाँ " गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ