अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
7 फरवरी 2025 को सेंट जेवियर्स सीनियर्स सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना सभा में संस्कृत ज्ञान परीक्षा के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर कक्षावार कक्षा 5 से 12 तक प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2024-25 का आयोजन गत वर्ष अक्टूबर महीने में किया गया था जिसमें विद्यालय के 278 बच्चों ने प्रतिभाग किया था । भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में गायत्री परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी से भेंटवार्ता की।
विद्यालय में इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के प्रबन्ध समिति के निदेशक सुयश आनन्द, प्रधानाचार्य आसिम रुमी, वरिष्ठ समन्वय राजेश जयसवाल व परीक्षा सहायक अध्यापक संजय तोमर को गायत्री परिवार द्वारा अंगवस्त्र, मंत्र पट्टिका व शान्तिकुंज पंचांग व साहित्य भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों को भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए कहा कि संस्कृति भवन की नींव के समान है। देश कर भविष्य युवाओं के हाथों में तब तक सुरक्षित है, जब तक देश की संस्कृति जिंदा है। हमें अपने वेदों, महापुरुषों, प्राचीन विरासतों का ज्ञान अवश्य ही होना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय बच्चों के सर्वांगीण एवं नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है कि बच्चे अपनी परंपराओं एवं अपनी विरासत को समझें । उन्होंने गायत्री परिवार की इस मुहिम को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आगे भी उनको इसी प्रकार से सहयोग देता रहेगा। गायत्री परिवार से आये गायत्री शक्तिपीठ उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ के के राणा, ट्रस्टी व व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनील जी के द्वारा विद्यालय सहयोग की पूरी-पूरी प्रशंसा की गई।
गायत्री परिवार के डॉ राणा व सतीश चन्द्र मिश्रा ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के विषय में आवश्यक जानकारी दी। आकांक्षा मिश्रा के द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल व आफाक हुसैन के साथ-साथ विद्यालय अध्यापक संजय सिंह तोमर, राजू आकांक्षा मिश्रा, आनंद तिवारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ