अखिलेश्वर तिवारी
बुधवार को पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नौनिहालों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्यातिथि रमेश चंद्र मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, एआरपी अशोक मिश्रा, मनोज सैनी व प्रधानाध्यापिका अनवर जहां ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस दौरान विद्यालय की छात्रा सुन्दरी, तृप्ति व प्रियांशी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।
अतिथि देवो भव का परिचय देते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सहायक अध्यापक सुबोध मिश्र, सरफराज अहमद, अंकित चौधरी व सौम्य मिश्र ने बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका परवीन हुसैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन सहायक अध्यापिका सविता पाण्डेय, शिक्षिका मिथलेश कुमारी, गायत्री, रामसूरत का विशेष योगदान रहा।
प्रस्तुतियों ने मन मोहा
विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौनिहालों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। जहां प्राइमरी के छात्रों ने स्कूल का महत्व बताते हुए स्कूल चले हम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वही जूनियर वर्ग की छात्रा पिंकी, तृप्ति, निदा, आफरीन, दिव्या, अनीता, आकांक्षा ने बाल विवाह, दहेज प्रथा पर आधारित नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं तृप्ति द्वारा आरंभ है प्रचंड, ज्योति ने ये गलियां व दिव्या पाण्डेय ने हरियाणवी सांग की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में भर दे झोली मेरी या मोहम्मद कव्वाली ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
अभी से करे लक्ष्य का पीछा
कार्यक्रम में अपने संबोधन प्लम प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक ने कहा कि छात्रों को अभी से अपने लक्ष्य का चुनाव कर उसके पीछे लग जाना चाहिए। आज की मेहनत ही उनका भविष्य तय करेगी। एआरपी अशोक मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनवर जहां ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ