अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
28 फरवरी, 2025 को बलरामपुर चीनी मिल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये स्वच्छता अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष के.के. बाजपेई ने वृक्षारोपण कर सभी को स्वच्छता रखने एवं वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया । अधिशासी अध्यक्ष के.के. बाजपेई ने पर्यावरण संरक्षण के लिये चीनी मिल द्वारा कटाये जा रहे वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों की प्रशंसा कहते हुए चीनी मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत अभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने के लिये अपील किया । चीनी मिल के उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह ने कहा कि चीनी मिल द्वारा प्रतिवर्ष जनहित एवं राष्ट्रहित में वृक्ष लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमें शहर को साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य रखना चाहिये और जब हम सब यह ठान लेंगे तो यह कार्य सम्भव है। उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा लगाये गये वृक्षों के संवर्धन एवं संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह विष्ट, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) उदय वीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) मनिसेन मौर्या, मुख्य प्रबंधक (फॉयर एण्ड सेफ्टी) संजीव कुमार मिश्रा, प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डी. एन. यादव, श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, उद्यान अधिकारी धर्मवीर सिंह व सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ