Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी समरोह का आयोजन किया गया ।


10 फरवरी 2025 को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पीएन तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, एवं मुख्य अतिथि मृदुला आनन्द जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर नें माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं कोषाध्यक्षा ने मुख्य अतिथि को बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।


इसी क्रम में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी समारोह के सम्मानित अतिथितियों में हेमन्त तिवारी प्रवक्ता मार्डन इंटर कालेज बलरामपुर, जेपी तिवारी पूर्व एसो0 प्रोफे0 वनस्पति विज्ञान विभाग, एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर, एमएलके कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष व विद्यालय के सचिव डा0 राजीव रंजन, डाॅ0 सुनील कुमार मिश्रा, एसो0प्रोफे0 रसायन विज्ञान, डा0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफ0 वनस्पति विज्ञान, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, अखिलेश्वर तिवारी लाइव टू डे, इंडिया टी0वी0 एवं जन एक्सप्रेस समाचार को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।


प्राइमरी ग्रुप के अनुभवी पैनल के अधिकारियों में सलमा खान प्राइमरी अंग्रेंजी अध्यापिका, आफरीन पीजीटी जीवविज्ञान, स्वर्णा मिश्रा पीजीटी हिन्दी, सुनीता मिश्रा प्राइमरी अध्यापिका, सारिका श्रीवास्तव पीजीटी रसायन शास्त्र गर्ल्स इंटर कालेज बलरामपुर, महमूदुल हक राज्य संसाधन समूह मिशन बेसिक शिक्षा विभाग बलरामपुर, आशुतोष श्रीवास्तव प्राइमरी स्कूल अध्यापक बलरामपुर, जूनियर ग्रुप के अनुभवी पैनल की अधिकारी विकेसिका त्रिपाठी गणित अध्यापिका बलरामपुर, तथा सीनियर ग्रुप के अनुभवी पैनल के अधिकारियों में दिलीप श्रीवास्तव पूर्व पीजीटी रसायन शास्त्र डीएवी इंटर कालेज बलरामपुर, डाॅ0 जेएस चैहान पूर्व प्रोफे0 जीवविज्ञान एमएलके पीजी कालेज, डाॅ0 माधव राज द्विवेदी पूर्व प्रोफे0 हिन्दी एमएलके पीजी कालेज, अभिषेक सिंह एसो0 प्रोफे0 एमएलके पीजी कालेज, का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।


वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में प्री-प्राइमरी ग्रुप कक्षा-नर्सरी से स्वर शो, एलकेजी से स्वर शो, यूकेजी विज्ञान से इंद्रिय अंग, हिन्दी से ई की मात्रा के शब्द से बने चित्र, अंग्रेंजी से स्वर और व्यंजन का माॅडल, गणित से घड़ी । प्राइमरी ग्रुप कक्षा-1 से ट्रैफ़िक लाइट, क्रिसमस ट्री, विशेषण, आकार, कम्पयूटर पार्टस, पूर्वसर्ग, कक्षा-2 से पौधों के भाग, परिवहन के विभिन्न प्रकार, वचन, जोड़ एवं घटाव, विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर, क्रिया, कक्षा-3 से जल चक्र, विभिन्न प्रकार के संचार, क्रिया, रोमन नम्बर, उपकरणों के प्रकार, सर्वनाम के प्रकार, कक्षा-4 से वस्तुस्थिति, भारत में परिवहन के विभिन्न प्रकार, पर्यायवाची, ज्योमेट्री सिटी, कम्प्यूटर की पीढ़ी, विशेषण और डिग्री तुलना, कक्षा-5 से ज्वालामुखी विस्फोट, ग्लोबल वार्मिंग, विराम चिन्ह, ज्योमेट्री पार्क, होमोग्राम, शब्द भेद, कक्षा-6 से मानव पाचन तंत्र, ज्योमेट्री सिटी, मत बाँटो इंसान को, एचटीएमएल प्रोग्राम डिस्प्ले, पृथ्वी का घूमना, क्रिया के रूप, कक्षा-7 से आधारित जल उपचार संयत्र, ग्राफ के प्रकार, कबीर दास के दोहे एवं जीवन परिचय, एग्लोरिथम का प्रवाह चार्ट, ग्रीन हाउस प्रभाव, कार्यशील माॅडल निर्धारक, अम्ल वर्षा उपचार, बाहरी कोण सम्पत्ति, लघु कथाएं, वाइड एरिया नेटवर्क का कार्यशील माॅडल, ज्वालामुखी विस्फोटक, भाषण के कुछ हिस्सो का वर्किंग माॅडल, कक्षा-8 से विज्ञान अदभुत तथ्य, बहुरूप दर्शक, विज्ञान अदभुत तथ्य, बहुरूप दर्शक, पाइथागोरस प्रमेय, सर्वनाम, विशेषण, कम्प्यूटर नेटवर्क का कार्य माॅडल, फायर वाॅल नेटवर्क परियोजना, मृदा प्रोफाइल, जंगली प्रकाश अभयारण्य, सहायक का माॅडल, विलियम वड्र्स वर्थ की आॅटो बायोग्राफी, कक्षा-9 से महादेवी वर्मा, हरिवंष राय बच्चन जीवनी, पेड़ के प्रकार, समन्वय ज्यामित दूसरी पंक्तियों पर कोण और समन्वयक के प्रकार, समन्वय ज्यामिति, स्मार्ट सिटी एवं उप टिकाऊ विकास, टोपोलाॅजी, परिवहन एवं प्रौद्योगिकी, परमाणु का 3डी माॅडल, एकीकृत खेती, कक्षा-10 से मीराबाई, पेड़ का माॅडल, त्रिकोणमिति, उपदाग योग्य शहर, साइबर नैतिकता, डी.सी. मोटर, उद्योगो में कार्बन शुद्धिकरण, ह्रदय, कक्षा-11 से त्रिकोणमिति पार्क, बाक्ंिसग अखाड़ा, हाइड्रोलिक जे0सी0बी0, जल शोधन विद्युत यंत्र, मांश पेशिया कैस कार्य करती है, कक्षा-12 से सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, जान कीट जीवन परिचय, गरीबी 3डी माॅडल, त्रिकोणमिति पार्क (आई.टी.एफ.), पारस्परिक प्रेरण, परमाणु ऊर्जा प्लांट, डी0एन0ए0 आदि आकर्षक का केेन्द्र रहा। पैनल के अधिकारियों नें बच्चों से उनके द्वारा बनाये गये माडलों पर विभिन्न प्रश्नों को पूछा एवं बच्चों ने उनका उत्तर सटीक एवं स्पष्टता से देते हुए अधिकारियों को संतुष्ट किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती मृदुला आनन्द जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर एवं सम्मानित अतिथियों नें विज्ञान एवं कला का महत्व बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कक्षा 2, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती के समक्ष बड़ा ही मनमोहक सरस्वती वन्दना (श्रृष्टिकर्ता) प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी, मरियम, सौम्या, श्रृष्टि, आशी, मोहनी, अनुष्का, आस्था, शोभित, अभिजीत तथा अंश ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् कक्षा-2, 4 व 5 की छात्राओं ने स्वागत नृत्य में गीत-सांसो की सरगम सुस्वागतम पर मेधावी, मरियम, सौम्या, श्रृष्टि, श्रेया, रत्नाप्रिया, मोहनी, अनुष्का ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या /प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चैहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, हर्षित यादव, कुंवर सिंह, अभिषेक जायसवाल, ए0के0 तिवारी, अशोक शुक्ला, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात् सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं विद्यालय परिवार के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे