अजय पांडेय
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वार्षिक बैठक ब्लॉक प्रमुख स्वमिता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास कार्यों में बजट की कमी न आने देने की बात कही गई । बैठक की शुरुआत में विकासखंड अधिकारी अनूप सिंह ने एजेंडा पढ़कर सुनाया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पंचम व पन्द्रहवीं वित्त से 3 करोड़ 70 लाख के अनुमानित बजट व मनरेगा से 32 करोड़ 90 लाख का अनुमानित बजट पारित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन एपीओ अतुल मिश्रा ने किया।
10 फरवरी को तुलसीपुर विकासखंड के कौवापुर सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख स्वमिता सिंह रही। बीडीओ अनूप सिंह ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो के आए हुए सुझाव जल्द ही पालन किया जाएगा। अपने क्षेत्र में विशेष रूप से इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद सभी से कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा गया। प्रस्ताव आने पर ब्लॉक प्रमुख ने इन्हें शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रमुख स्वामिता सिंह ने कहा सदस्यों की मान सम्मान के प्रति किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा। सभी सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्य प्रमुखता के साथ कराये जायेंगे। बैठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंगल देव सिंह शब्बीर बाबूलाल कलाम गणेश जायसवाल आदि ने मुद्दा उठाया की तमाम ग्राम पंचायत में नलकूप संचालक को बिजली विभाग के लापरवाही के कारण तकनीकी खराबी के कारण नलकूप बंद पड़े हैं। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए तमाम दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। बिजली विभाग नलकूप विभाग का कोई भी प्रतिनिधि न होने से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। तमाम ऐसे ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती न होने से गांव का साफ सफाई व्यवस्था ठप पडा हुआ है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेकर विकास कार्य करेंगे। ग्राम प्रधानों के कार्यों में विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सकारात्मक सोच के साथ सभी लोग विकास करें। क्षेत्र पंचायत के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। सभी पूरी तत्परता से कार्य करें।, जिससे कि ब्लॉक विकास के दिशा में मॉडल बन सके। भाजपा सरकार गांव में बिजली पानी सड़क, शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को प्रस्तावित कार्ययोजना के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ स्वामीनाथ आर्य प्रधान संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद मिश्र ,गणेश प्रसाद सोनी बाबूलाल मंगलदेव सिंह शब्बीर अखिलेश्वर चौधरी चरण वर्मा कलाम प्रधान,केसरी सिंह शशिभूषण सिंह, शहाबुद्दीन, सूर्यलाल गुप्ता हाजी अकबाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ