अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के आदि संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन शुक्रवार को प्रकाशोत्सव पर्व के साथ किया गया । इस दौरान सत्र 2023-24 की परीक्षा में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को स्वर्ण पदक एवं 10-10 हजार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
7 फरवरी को प्रकाशोत्सव पर्व का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष राजा ऐश्वर्य राज सिंह प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, संयुक्त सचिव बी के सिंह एवं प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने महाराजा दिग्विजय सिंह एवं महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष संस्कृत पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन व महाविद्यालय के कुलगीत के द्वारा प्रकाशोत्सव पर्व की औपचारिक शुरुआत हुई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष राजा ऐश्वर्य राज सिंह ने कहा कि आदि संस्थापक की विराट विरासत को संभालना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने बलरामपुर के निवासियों के लिए कई सपने संजोए और उसे पूरा किया। यही कारण है कि ऐसे तपस्वी, दानी और कर्तब्यनिष्ठ महाराजा की कीर्ति पूरे देश मे प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए वर्तमान संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह जी तत्पर हैं। महाविद्यालय में पेपर लेस कार्य प्रणाली को बढावा देने के लिए डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को परंपरागत शिक्षण के साथ साथ औद्योगिक शिक्षा व कौशल विकास के लिए जोर दिया जायेगा।
प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों के निर्देशन में छात्र-छात्राएं प्रगति कर रहे हैं और इसको कायम रखना जरूरी है। हमें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर भी जोर देना होगा।
संयुक्त सचिव बी के सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक व छात्रों के बीच लगाव होना आवश्यक है। अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करते हुए अपने ज्ञान का लाभ छात्र-छात्राओं को देना ही आदि संस्थापक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने आदि संस्थापक के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति, प्राचार्य,प्राध्यापक, विद्यार्थी व अभिभावक किसी भी शिक्षण संस्थान की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। हमारा संकल्प होगा कि प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में सभी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महाविद्यालय के प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहूँ।
प्राध्यापकों की ओर से प्रो0 प्रकाश चन्द्र गिरि व प्रो0 श्रीप्रकाश मिश्र तथा जनवार कुल की ओर से कुशाग्र सिंह व राजेश सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। प्रकाशोत्सव पर्व का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इसके पूर्व आदि संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह जी की प्रतिमा पर जनवार कुल के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शिक्षक,सभी विभागों के अध्यक्ष, महाविद्यालय के अधिकारीगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष राजा ऐश्वर्य राज सिंह,सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता, संयुक्त सचिव बी के सिंह व प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने विज्ञान स्नातकोत्तर के लिए निधि पाण्डेय, कला स्नातकोत्तर के लिए सोनाली जायसवाल, वाणिज्य स्नातकोत्तर के लिए वर्षा गुप्ता, विज्ञान स्नातक के लिए प्रेक्षा शुक्ला, कला स्नातक के लिए ममता शुक्ला, वाणिज्य स्नातक के लिए आकृति श्रीवास्तव, बीएड के लिए अनन्या सिंह,बीसीए के लिए हर्ष गुप्ता, बीबीए के लिए तैय्यबा शफीक व एम एस सी रसायन शास्त्र के लिए शिवानी सोनी को स्वर्ण पदक व दस दस हजार रुपये का चेक प्रदानकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, जनवार कुल के प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ