अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कोतवाली देहात से कुछ ही दूरी पर शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में 22 फरवरी को बलरामपुर-श्रावस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730 पर पीलीभीत के पास की है। हादसे में मृत छात्रों की पहचान अजय कुमार यादव, विकास यादव और शिवम कुमार के रूप में हुई है। अजय और विकास बेला कोड़री के रहने वाले थे। जबकि शिवम मोतीपुर का निवासी था।
विकास यादव सुंदरलाल रामलाल इंटर कॉलेज का छात्र था। विजय यादव सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था।
तीनों छात्र पहले अपने स्कूल गए थे। वहां से आगामी बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर मोटरसाइकिल से हरिहरगंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान श्रावस्ती की तरफ से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। परिवारों में कोहराम मच गया है। तीनों मृतक हाई स्कूल के छात्र थे । प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है । ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि ड्राइवर फरार है तलाश की जा रही है । परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ