अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य साधना पांडे ने सहयोगी शिक्षिकाओं के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ।
3 फरवरी को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी की पूजा हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में किया गया । प्रधानाचार्य साधना पांडे ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करने के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में मां सरस्वती जिन्हें हम ज्ञान के देवी कहते हैं उनका आज आशीर्वाद प्राप्त हुए । उन्होंने प्रार्थना किया कि मां शारदे हम सभी को सद्बुद्धि एवं ज्ञान प्रदान करें । इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालय की अध्यापिका नीलम भारती, विद्यालय की पूर्व प्रिंसिपल सर्वेश सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, सुनीता गौतम, अपर्णा उपमन्यु, शशि बाला, संतोष श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा एवं विद्यालय के समस्त परिवार की उपस्थिति थी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ