अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को बच्चों को अच्छी आदतों का अभ्यास कराया गया ।
18 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में कक्षा-2 व 3 के छात्र-छात्राओं को अच्छी आदतों को क्रियाकलाप के माध्यम से सिखाया गया। बच्चे प्रतिदिन अपने दांतो, हाथों की सफाई एवं जूते को पाॅलिस किस प्रकार करेंगे उसको क्रियाकलाप के माध्यम से कराया गया। उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में कक्षा-2 तथा 3 के नैतिक शिक्षा के विषय के अध्यापिका अध्यापक नेहा श्रीवास्तव तथा हर्षित यादव की संरक्षता में बच्चें अध्यापिका नेहा श्रीवास्तव ने कक्षा-2 के सभी बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाते हुए नन्हें-मुन्नें बच्चों को बताया कि हाथ धोने से मौसमी फ्लू, डायरिया, क्रिमी संक्रमण इत्यादि आदि गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही कक्षा अध्यापक हर्षित यादव ने कक्षा-3 के सभी छात्र-छात्राओं को दांतो की सफाई करवाया तथा उससे होने वाले लाभ को बताया कि हमें प्रतिदिन अपनें दांतो को साफ करना चाहिए। इससे मसूड़ों, गंध आना, पायरिया तथा दांत कमजोर होने से बचा जा सकता है। इसी क्रम में सभी बच्चों को नित्य अपने जूतो को पाॅलिस करने की जानकारी भी दी गयी। सभी बच्चे आनन्दित होकर सभी क्रियाकलापों में बढचढ कर प्रतिभाग किया। नैतिक शिक्षा के अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-2 तथा 3 के नैतिक शिक्षा के विषय के अध्यापिका अध्यापक नेहा श्रीवास्तव तथा हर्षित यादव एवं किरन मिश्रा उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ