अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मृतुन्जय योगा फाउंडेशन का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सलिल सिंह टीटू व विशिष्ट अतिथि डॉ कौशल्या गुप्ता, डॉ शरद प्रताप सिंह, डॉ तारिक अफजल सिद्दीकी के साथ संस्थापिका मधु मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
16 फरवरी को मृत्युंजय योगा फाउंडेशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने योग नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। संस्थापिका मधु मिश्रा ने बताया कि यह संस्था समय समय पर बलरामपुर के कोने कोने तक योग शिविरों का आयोजन कर आम जनमानस को योग से जोड़कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा 2021 में मृत्युंजय योग फाउंडेशन की स्थापना की गई, जिसका प्रथम दिन से ही उद्देश्य बलरामपुर के लोगों को योग से जोड़कर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक और सजग बनाना है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला सोशल मीडिया संयोजक मयूर प्रताप सिंह, कस्तूरबा गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर की पूर्व प्रधानाचार्या उमा मिश्रा, गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक सतीश चंद्र मिश्रा व इस्मत खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ