अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने राप्ती नहर की पटरियों से लाखों घन मीटर मिट्टी खोद डाली। पुकलैण्ड और जेसीबी से लगातार हो रहे खनन से राप्ती नहर को भी खतरा बढ़ गया है। सिंचाई विभाग द्वारा एक्सेस मिट्टी हटाने के नाम पर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। सिंचाई विभाग, स्थानीय पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मामला पचपेड़वा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत राप्ती नहर खण्ड 2 का है। सिंचाई विभाग द्वारा राप्ती नहर के पटरियों पर अनुपयुक्त मिट्टी हटाने का कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए 25 हजार घन मीटर मिट्टी हटाने की परमीशन ली गई है। लेकिन सिंचाई विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया पुकलैण्ड और जेसीबी मशीन से एक लाख घन मीटर से अधिक अवैध मिट्टी खनन कर चुके हैं और अवैध खनन लगातार जारी है। नेपाल सीमा से सटे इस जंगल क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन से पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो रहा है। मिट्टी के अवैध खनन से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। पुलिस और प्रशासन इस अवैध खनन पर मूकदर्शक बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ