अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता "करतब" अंतर्गत गुरुवार को बैडमिंटन सिंगल्स पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवम शाक्य ने पहला स्थान प्राप्त किया।
13 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सिटी पैलेस के बैडमिंटन कोर्ट पर पुरूष वर्ग की बैडमिंटन सिंगल्स का मुकाबला आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व क्रीड़ाधिकारी डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने प्रतिभागियों को उसके नियम से परिचित कराते हुए विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता में शिवम शाक्य ने बैडमिंटन सिंगल्स पुरुष वर्ग में पहला, अभय पाण्डेय ने दूसरा तथा आकाश पाण्डेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी संकायों के 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ जितेन्द्र कुमार, श्रीनारायण सिंह, मोहम्मद तौहीद व प्रियांशु मिश्र का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ