अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड रन कॉलेज में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
12 फरवरी को 2025 को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर में पुरस्कार वितरण व वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, ने आये हुए अथितियों का स्वागत किया। जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पल्टूराम विधान सभा सदस्य उत्तर प्रदेश एवं वार्षिकोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा पूर्व सांसद श्रावस्ती नें माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक मुख्य अतिथि को बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसी क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह तथा वार्षिकोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम के सम्मानित अतिथितियों में राकेश यादव विधान सभा सदस्य उत्तर प्रदेश, हेमन्त तिवारी प्रवक्ता मार्डन इंटर कालेज बलरामपुर, श्याम मनोहर तिवारी प्रतिनिधि जिला पंचायत बलरामपुर, महेन्द्र दास जी हनुमान गढ़ी महन्त बलरामपुर, नरेश सहरावत हनुमान गढ़ी मन्दिर बलरामपुर, जे0पी0 तिवारी पूर्व एसो0 प्रोफे0 वनस्पति विज्ञान विभाग, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, विद्यालय के सचिव डा0 राजीव रंजन बलरामपुर, डाॅ0 सुनील कुमार मिश्रा, एसो0प्रोफे0 रसायन विज्ञान एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, डा0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफ0 वनस्पति विज्ञान, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंगे्रजी, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, महमूदुल हक जिला स्काउट गाइड अध्यापक बलरामपुर, श्री अखिलेश्वर तिवारी लाइव टू डे इंडिया टीवी एवं जनमोर्चा समाचार बलरामपुर, हसन कुरैशी जिला सेकरेट्री फुटबाल बलरामपुर,, डाॅ0 जेएस चैहान पूर्व प्रोफे0 जीवविज्ञान एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर, डाॅ0 माधव राज द्विवेदी पूर्व प्रोफे हिन्दी एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर, अभिषेक सिंह एसो0 प्रोफे0 एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर, परमजीत जी बलरामपुर, इशरत जमाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर, शाबान अली प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर, फ्लावर समाजवादी पार्टी, पवन कुमार शुक्ला शासकीय अधिवक्ता बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
सर्वप्रथम कक्षा 2, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती के समक्ष बड़ा ही मनमोहक सरस्वती वन्दना (श्रृष्टिकर्ता) प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी, मरियम, सौम्या, श्रृष्टि, आशी, मोहनी, अनुष्का, आस्था, शोभित, अभिजीत तथा अंश ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें कक्षा-2, 4 व 5 की छात्राओं ने स्वागत नृत्य में गीत-सांसो की सरगम सुस्वागतम पर मेधावी, मरियम, सौम्या, श्रृष्टि, श्रेया, रत्नाप्रिया, मोहनी, अनुष्का ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही कक्षा-1, 4 व 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रंेजी स्वागत गीत-गिव अस मोर ब्लेसिंग नामक गीत पर मेधावी सिद्धी, संदेश, अंलकृत, आदित्य, अंशुमान, सौर्य, आदिती, श्रेया, सांझ, काव्या, हलाता, परिधि, अम्बिका, अंकाक्षा, खुशी, आराध्या, नित्या, अर्थव, पर्थमेश, विराट, चित्रांश, अकांक्षा, एस0के0 सौर्य, उत्कर्ष, नित्या, आराध्या, सौम्या ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कक्षा-नर्सरी व यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं ने ब्राइड एडं ग्रूम शो में क्रिश्चियन के भेष में कुंज व आदिती, मुस्लिम के भेष में अदनान व शमा, यू0पी0 के भेष में सौर्य व अनन्या, राजस्थानी के भेष में दिव्यांश व आयुशी, बंगाली के भेष में शिवांस व ललिता, पंजाबी में अंश व आरायना ने बहुत सुन्दर अभिनय किया। एकल नृत्य में गीत-मनवा लागे पर कक्षा-7 की आराध्या पाण्डेय ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। सामूहिक नृत्य (गीत-दादा जी की छडी हूँ मैं) नामक गीत पर कक्षा-यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में श्रद्धा, रीत, मोहनी, जिकरा, खातिजा, प्रिशा, अविका, तुलसी, आराध्या, देवांशी, सिविका, यशिका, कार्तिकेय, सुधा, सर्वग्य, मानस, अभ्युदय ने प्रस्तुति दी। एकल नृत्य में गीत-शूट तेरा एवर ग्रीन नामक गीत पर एल0के0जी0 की छात्रा आरायना ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। सांइस मैजिक में कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं में अनन्या, अंलकृत, अंशुमान, आदित्य, उत्कर्ष, अनामिका, सांझ ने मैजिक शो दिखाया। समूह नृत्य -बैलून नृत्य में कक्षा-नर्सरी के छात्र-छात्राओं में अर्जुन, आकृति, अर्थव, रूक्मनी, एकांस, सबीह, कार्तिक, श्रेजा, कृष्णा, तनय, हुसैन, सविका, अर्नव, अभिश्री, अजहान, ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस क्रिशमस पर कक्षा-यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में अभीख, शास्वत, रईश, अंश, कुलदीप, रियाज, अनन्या, अरहाम, तेजस आदि बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। इसी क्रम में हरियाणवी समूह नृत्य में गीत-सुन के तेरी मिट्टी बोली नामक गीत पर कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं में मोहनी, प्रज्ञा, आराध्या, साक्षी, दृश्या, सौम्या, इशिका, इशिता, अभिषेक, सक्षम, सिद्धार्थ, संस्कार, जिशान, अलमान, अयांश, अतेन्द्र, रूद्राक्ष, आयजा ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य गीत-स्कूल नही जाना व स्कूल चले हम नामक गीत पर कक्षा-एल0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में आदिती, आरायना, अयांश, अनुज, अर्थव, आयुशी, अशद, आराध्या, आकर्षित, श्रेयांस, दिव्यांस, कुंज, मिष्ठी, माधुरी, नकुल, रूद्रा, सोम, सैलजा, सारथी, श्रुतिका, सानवी, उत्कर्ष, वीर, रिद्धी, अबू बकर शिवांस ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य गीत-बन्नी में कक्षा-3 की यशवी सोनी ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। युगल नृत्य में कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं में काव्या, जयश, मिसिखा, प्रशांत, हलाता, इरशाद, परिधि, सक्षम, सानवी, चित्रांश, स्तुति, दैविक, रूचिता, आरव, सिया, अयांश ने सुन्दर प्रस्तुति दी। ताइक्वाडों एक्ट में कक्षा-1 से 4 के छात्र-छात्राओं में आँचल, सर्वेश, जयश, आलोक, जिया, आराध्या, श्रृष्टि, लवन्या, जरताब, शशांक ने ताइक्वाडों की प्रस्तुति दी। समूह अभिनय ट्रिब्यूट आॅफ रतन टाटा पर कक्षा-4 व 6 की छात्राओं में मेधावी, रिया, श्रेया, श्रृष्टि, महिका, सौम्या, आलिया, आस्था, रत्नाप्रिंया, आकृति, आरोही, पलक, प्राख्या, मानवी, मरियम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं में श्लोक, मानवी, आस्था, साहवी, वर्णित, श्रृष्टि, प्रांजल, आशीर्वाद, आलिया, पलक, सिदरा, एस0के0 आदित्य, मानविक, आरायना तथा अभ्युदय ने कांइड प्रिंस पर बहुत ही मनमोहक ड्रामा प्रस्तुत किया। एकल नृत्य गीत-तेरे रंग में कक्षा-9 की सादमा आबदीन ने सुन्दर प्रस्तुति दी। फैन्सी ड्रेस में कक्षा-एल0के0जी0 से 5 तक के छात्र-छात्राओं में आरायना, सानवी, हलाता, आलिया, श्रद्धा, मोहनी, मरियम, रत्नप्रिया, आदिती, श्रुतिका, नित्या, अफाक, आराध्या व यशिका मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही ओल्ड एड होम थीम एक्ट पर कक्षा-5 व 6 के छात्र-छात्राओं में रिद्धी, नाव्या, वैष्णवी, ख्याति, पलक, आदिती सिंह, आदिती द्धिवेदी, किंजल, दिव्यांस, आराध्या, हैप्पी, नैनसी, अंशिता ने प्रतिभाग करके दर्शकों का मन मोह लिया।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा नर्सरी से कक्षा-5 के छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप पदक एवं प्रमाण-पत्र से अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया, साथ ही उनके अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप पदक एवं प्रमाण-पत्र से अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया, साथ ही उनके अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में चाइल्ड लेबर ग्रुप एक्ट पर कक्षा-3 व 4 के छात्र-छात्राओं में पलक, आलिया, सिद्धी, अनुष्का, आस्था, अमन, सोमनाथ, कार्तिक, मानवी, मिनाक्षी, प्रार्थना, प्राख्या बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। एकल नृत्य शिव तांडव पर कक्षा-4 की छात्रा रत्न प्रिया ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। महाभारत समूह अभिनय पर कक्षा-9 के छात्र-छात्राओं में आराध्या, गायत्री, दिव्या, दिशा, अंशी, सादमा, श्रेयशी, सिमर, मेधावी, ऋर्षि, विष्णु, अंश, शंशाक, आयुश, शोभित, उत्कर्ष ने प्रतिभाग किया। कौव्वाली में कक्षा-6 के छात्रों में अर्सलान, देव, अंश, अविनाश, प्रिंस, प्रशांत, सादिक, दर्श, अभिषेक, अविरल तथा फैसल ने मनमोहक कव्वाली की प्रस्तुति दी। समूह गीत-दोस्ताना नामक गीत पर आकृति, अनुष्मा, आर्दश, सुनैना, रूद्राक्ष, ने प्रतिभाग किया। समूह नृत्य में गीत-टुकुर-टुकुर नामक गीत पर आशी-आरूष, आव्या-चित्रांश, दिव्यांशी-कार्तिकेय, आरोही-सूर्यांश, श्रेया-संस्कार, श्रृष्टि-शिवांस, नितिका-विराट ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सोलो गीत- है प्रीत जहाँ की रीत सदा गौरव सिंह द्वारा प्रस्तुति दी। देशभक्ति समूह नृत्य झांसी की रानी पर अनन्या, कृष्णा, अर्पित, दर्शिका, अदिती, मानवी, प्रतिभा, प्रियांसी, अंशिका, नितिका, यशी, फैजा, राहुल, रूद्र, सौरभ, अश्वनी, अमित, विशेष, उत्कर्ष, ईशान, युवराज, अंशुमान, अजीमुददीन, आकाश ने बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करके सभी दर्शको की तांलियों की गडगडाहट से पूरा माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। रामायण की चैपाईयां में गरिमा चैधरी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से पढा। साथ ही प्ले बेस एक्ट चाईल्ड लेबर एवं राइट टू एजुकेशन पर अनन्या, मान्या, आयुशी, वैष्णवी, अदिती, स्नेहाशीश, आकृति श्रीवास्तव, पूर्वी एवं आकृति सिंह ने मनमोहक अभिनय किया। विद्यालय में विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षणेत्तर क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न क्षेत्र जैसे शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अधिकतम उपस्थिति पुरस्कार, सर्वोच्च छात्र पुरस्कार, सर्वोत्तम हिन्दी अग्रेंजी लेखन पुरस्कार, सर्वोत्तम यूनिफार्म पुरस्कार, सर्वोत्तम नृत्य पुरस्कार, हाउस कैप्टन पुरस्कार, सर्वोत्तम एक्टर/एक्ट्रेस पुरस्कार, सर्वोत्तम सहयोगी छात्र पुरस्कार, सर्वोत्तम कला पुरस्कार, सर्वोत्तम गायक पुरस्कार, सर्वोत्तम वायलेटिंयर पुरस्कार। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले अध्यापकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जैसे- अत्यधिक प्रिय शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक जेंटल एव ंकेयरिंग शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक सहयोगी शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक शांत शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक नियमित एवं समयनिष्ट शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक समर्पित शिक्षक पुरस्कार, अत्यधिक समर्पित एवं प्रबंधकीय उप प्रधानाचार्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ परिश्रमी अध्यापक पुरस्कार, सर्वोत्तम समंजनीय अध्यापक पुरस्कार, सर्वोत्तम सक्रिय शैक्षणिक प्रभारी पुरस्कार, सर्वोत्तम सक्रिय क्रियाकलाप प्रभारी पुरस्कार, सर्वोत्तम निष्कपट अध्यापक पुरस्कार, सर्वोत्तम उप प्रधानाचार्य पुरस्कार, संगणक प्रभारी पुरस्कार, मुख्य लेखाकार पुरस्कार, सर्वोत्तम सहायक स्टाफ (शैक्षणिक) पुरस्कार दिया गया ।
तत्पश्चात् वार्षिकोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम में म्यूजिकल इवेन्ट पर कक्षा-5, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं में उत्कर्ष, अर्थव, शिवांगी तथा श्लोक ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पर कक्षा-6 के छात्रों में देव अर्सलान, प्रतीकराज, प्रिंस, दद्दन, रूद्रा तथा किंजल ने बहुत ही सुन्दर ड्रामा प्रस्तुत करके सभी को जागरूक किया। एकल नृत्य गीत-ऊँची नीची है डगरिया में कक्षा-1 की काव्या पाण्डेय ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य कठपुतली अभिनय में कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं में श्रेया, श्रृष्टि, अवन्तिका, आशी, आव्या, यशी, यशवी, आराध्या, कोमल, प्रथमेश, सूर्यांश, संस्कार, विराट, अर्जुन, एस0के0 सौर्य, आदित्य तथा अनमोल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। एकल नृत्य गीत-हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई पर कक्षा-7 के अभिजीत ने प्रस्तुति दी। समूह नृत्य गीत-इन्क्रेबल इंडिया में आराध्या, आकांक्षा, नित्या, उत्कर्ष, सिद्धी, आदित्य, अंशुमान, सौर्य, अंश, अंलकृत, संदेश, रिद्धी एवं काव्या ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। डाॅ0 आन्नदी जोशी पर वुमेन एजुकेशन पर आधारित पर एक सुन्दर नाटक प्रस्तुत हुआ जिसमें कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं में स्पर्श, अनुकृति, साक्षी, तनमय, आराध्या, जैद, वेदांस, नोमन, आयुशी, इलमा, दानिया ने प्रतिभाग किया। एजुकेशन थीम एक्ट पर कक्षा-4 के छात्र-छात्राओं में जरताब, आदित्य, आकृति, विराट, दक्षेस, हर्ष, काव्या, वर्षान, लवन्या, रिया, मारिया, मेधावी, सौम्या, शंशाक, श्रेया, श्रृष्टि, जैतब, महिका ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अंग्रेंजी ड्रामा द किंगडम आॅफ फूल पर कक्षा-9 के छात्र-छात्राओं में शोभित, सूर्याश, गरिमा, इलमा, विष्णु, अंश, उत्कर्ष, युग, शंशाक पाण्डेय, शंशाक कशौधन, रौनक, अंश शुक्ला, ऋर्षि, अंश मिश्रा ने मनमोहक अभिनय प्रस्तुत किया। हार्रर एक्ट में कक्षा-6 व 7 के छात्र-छात्रओं में आराध्या, सिमर, श्रेयसी, आस्था, आयुशी, हिमांशी, शुभी, जानवी, शुभ्रा, विशाल, रवि, अबू सुलेह तथा अंशुमान ने अभिनय करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। एकल नृत्य गीत-यू0पी0 वाला टुमका पर कक्षा-8 के छात्र आदर्श शुक्ला ने सुन्दर प्रस्तुति दी। स्वच्छ भारत अभियान पर कक्षा-3 व 5 के छात्र-छात्राओं में विराट, प्रथमेश, सूर्यांश, संस्कार, अनमोल, अर्जुन, आदित्य, एस0के0 सौर्य, निखिल, कार्तिकेय, प्रांजल, योगराज, दिव्यांस, अस्तित्व, राजवीर, शिवंास, दिव्यांस, अर्थव तथा अभ्युदय ने बहुत ही सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही अंग्रेंजी ड्रामा एवरिथिंग फाॅर द बेस्ट पर कक्षा-8 के छात्रों में हर्ष, रूद्राक्ष, रवि, अंशुमान, कृष्णा, आर्दश, सूरज, अर्श, अंश, प्रिंस, शुधांसु, अंलकृत तथा रजनीश के अभिनय पर दर्शकों की तालियों की गडगडाहट से पूरा कैम्पस गूँज उठा। साथ ही विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में समूह नृत्य पार्टी नृत्य में कक्षा-9 व 11 के छात्र-छात्राओं में उत्कर्ष, शोभित, ऋर्षि, अंश व शंशाक ने ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी के साथ वार्षिक पुरूस्कार वितरण व वार्षिक सांस्कृति कार्यक्रम के समापन में अध्यापक/अध्यापिकाएं,समस्त छात्र-छात्राएं तथा समस्त अभिभावक उपस्थित रहेे साथ उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं का रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम को देखकर आये हुए अतिथि एंव अभिभावकों ने भूरि-2 प्रसंशा की। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार जैसे- आनलाइन सह निर्देशक आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा समस्त स्टाफ तथा समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ