Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...7 8 9 मार्च को होगा कृत्रिम अंग वितरण शिविर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच तथा गोण्डा के असहाय दिव्यांगों को सहयोग करने के लिए रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन की तरफ से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर पुरानी बाजार स्थित राम जानकी धर्मशाला में लगाया जा रहा है । इसके माध्यम से नि:शुल्क कृत्रिम अंग तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा । शिविर में लगभग 1000 लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण करने की योजना है । इसी अंतर्गत शुक्रवार को बलरामपुर में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सदस्य एवं जोन 16 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ आलोक अग्रवाल बलरामपुर के दिव्यांग जन अधिकारी एवं अन्य सामाजिक संगठनो से मिलकर इस सामाजिक कार्य में सहयोग करने की अपील की, जिससे जरूरतमंद दिव्यांग जनो को लाभ मिल सके ।


डॉ आलोक अग्रवाल ने 28 फरवरी को बताया कि रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन व मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से 7, 8 व 9 मार्च 2025 को गोण्डा के पुरानी बाजार स्थित राम जानकी धर्मशाला में नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर जनपद के साथ-साथ पूरे देवीपाटन मंडल के दिव्यांग जनों को एवं इस शिविर में आए कहीं से भी दिव्यांग जनों को मुफ्त लाभ दिया जाएगा। दिव्यांगजन अपने साथ अपना आधार एवं विकलांग सर्टिफिकेट साथ में लाना होगा। डा अग्रवाल ने बताया इस नि:शुल्क शिविर में हाथ पैर की कृत्रिम अंगों के साथ कान की मशीन, बैसाखी, वाकर आदि का वितरण किया जाएगा एवं पात्र जनों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल का भी पंजीकरण होगा। ऐसे पात्र जनों का पंजीकरण करवाने के लिए 969670 3783 एवं 9044 15 51 56 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
सामाजिक कार्य में रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष अभिषेक सिन्हा, सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव, रोटेरियन अमरजीत सिंह, रोटरी क्लब ग्रेटर से डॉ सौरभ सिंह, डॉ वाई पी गुप्ता तथा प्रद्युम्न सिंह ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे