Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावियों को किया गया प्रमाण पत्र वितरण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज में शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


1 फरवरी को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024-25 जो पिछले माह 19 अक्टूबर 2024 को जनपद बलरामपुर 125 विद्यालयों व महाविद्यालयों में आयोजित हुई थी । परीक्षा में लगभग 10900 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था। सार्टिफिकेट वितरण के क्रम में आज भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद में सर्वाधिक प्रतिभाग विद्यार्थियों को कराने वाले सुन्दर दास राम लाल इण्टर कालेज बलरामपुर में विद्यार्थियों को गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा सार्टिफिकेट वितरित किया गया। जिला समन्वय समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सदस्य सुनील वर्मा जी ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा सार्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसमें तीन कटेगरी उत्कृष्ट, श्रेष्ठ, व उत्तम होती है। उन्होंने बताया कि जिला समन्वय समिति द्वारा विद्यालय स्तर पर कक्षावार प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का अभी सम्मान होगा बाद में मेरिट का निर्धारण कर जिला स्तर में प्राप्त होने वाले विद्यार्थियों को शक्तिपीठ पर सम्मानित किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी व व्यवस्थापक श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व इस परीक्षा के महत्व के बारे में सभी को बताया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य एन एन मिश्रा व ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा कक्षावार प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 5 से 12 तक कक्षावार प्रथम व द्वितीय स्थान में इशिता तिवारी, अक्षत शुक्ला, मानवी वर्मा, सिद्धांत, दीपक, प्रिन्स, विशाल, सिद्धि, आंचल, लकी प्रतिभागियों का सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक लोकेश श्रीवास्तव, टीपी तिवारी, उमेश कुमार, सत्यम, सनी सिंह, शिवपूजन, रूचि सिंह व नीतू सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मी तथा मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे