Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऑनलाइन बात करके जीत लिया अमेरिकन युवती का दिल, यूपी का लड़का लाया अमेरिकन दुल्हन



प्यार जाति धर्म बोली भाषा व रंग का मोहताज नहीं होता है, प्यार कुदरत का वह करिश्मा है जो आसपास ही नहीं सात समंदर पार बैठे शख्स से भी हो सकता है, इसके लिए दूरियां कोई मायने नहीं रखती हैं, यदि किसी को किसी से हो जाता है वह उसी में अपनी दुनिया देखने लगता है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देखने को मिला है। 

पिडरा घूर दास गांव के रहने वाले किशन निषाद ने फुर्सत के दिनों में facebook पर बात करते-करते अमेरिका की थूई का दिल जीत लिया, दोनों ने अब लव मैरिज किया है। गांव में विलायती दुल्हन आई तो चर्चा आम हो गई। खुशी में शामिल होने वालों का तांता लग गया। बेटे के विलायती दुल्हन लाने से घर वाले भी फूले नहीं समा रहे हैं।

कोरोना काल में हुई दोस्ती: बीकॉम की पढ़ाई कर रहे किशन निषाद की वर्ष 2021 के कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए मुलाकात हुई थी, जहां से दोनों की बातचीत शुरू हुई। धीरे धीरे यह बातचीत whatsapp के चैट में तब्दील हो गई। जिससे दोनों के बातचीत का सिलसिला तेजी से आगे चल पड़ा।

दिल्ली में पहली मुलाकात: दोनों की बातचीत धीरे धीरे मजबूत रिश्ते में बदलने लगी, तब अमेरिका से थूई ने भारत आकर किशन से मुलाकात करने का फैसला किया। किशन से मिलने के लिए थूई दिल्ली पहुंची, जहां पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। कुछ दिनों तक दोनों दिल्ली में साथ रहे, जिसके बाद थूई वापस अपने वतन अमेरिकन लौट गई।

दिवाली में दूसरी मुलाकात: किशन ने बताया कि दूसरी बार थूई दिवाली के मौके पर अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली आई थी, जिसके बाद वह उसके साथ गांव पहुंची थी, भारतीय संस्कृति और सभ्यता को देखते हुए थूई का मन भा गया।

वियतनाम रहते हैं थूई के माता पिता: किशन ने बताया कि थूई के माता पिता वियतनाम में रहते हैं, थूई के साथ वह वियतनाम गया था, जहां उसके माता-पिता से बातचीत करके शादी के लिए एग्री किया था। लेकिन वीजा मिलने में विलंब होने के कारण से वह शादी में उपस्थित नहीं हो सके।

रिश्ते में आई मजबूती: कुछ दिनों बाद थूई को किशन से रिश्ते में पूर्ण विश्वास हो गया। तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया। किशन ने अपने दिल की बात अपने घरवालों से शेयर की। बेटे की खुशी को देखते हुए घर वालों ने इजाजत दे दी। जिसके बाद दोनों का विवाह संपन्न हो गया। अब थूई अपने पति किशन के साथ 6 फरवरी को अमेरिका चली जाएगी।

लाखों रुपए प्रति माह वेतन: किशन निषाद जहां अभी बीकॉम की शिक्षा ग्रहण कर रहा है, वही थूई अमेरिका में फैशन डिजाइनर है, नेल आर्ट डिजाइनिंग के बदौलत थूई अमेरिका में प्रतिमाह 9 हजार डॉलर कमाती है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 7 लाख 80 हजार रुपए है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे