Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



उत्तर प्रदेश के गोंडा में ईंधन के लिए लकड़ी बीनने गई गई अधेड़ महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। शरीर पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे, मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम खोड़ारे थाना क्षेत्र के बिछिया डांड गांव की रहने वाली 50 वर्षीय आशा देवी पत्नी स्वर्गीय नेबू लाल कोरी ईंधन के लिए लकड़ी बटोरने पुराने ईंट भट्टे की तरफ गई हुई थी। वहां से वापस नहीं लौटी, ईंट के अंदर उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया।

खोज में निकली बेटी: मृतका के देवर रामकेश उर्फ केसई पुत्र पुदई ने बताया कि उसकी भाभी लकड़ी बटोरने के लिए बंद पड़े भट्ठे के तरफ गई हुई थी, जहां से एक बार लगभग 4:00 बजे लकड़ी लेकर के घर आई थी, इसके बाद वापस फिर लकड़ी बीनने के लिए लौट गई थी, देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी बेटी कुमारी निशा भी उसके पीछे गई, इस दौरान बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास महिला का शाल मिला, जिससे बेटी को मां का भट्टे के पास होने की आशंका हुई। तब उसने मां को खोज कर बंद पड़े भट्ठे में पाया, मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, परिजनों को आशंका हुई कि किसी जानवर ने काट लिया है जिस महिला की स्थिति गंभीर है, ऐसी स्थिति में ऑटो के जरिए रात के लगभग 8 बजे महिला को बभनान निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जहां से परिजन मृतका के शव को लेकर घर चले आए।

हत्या की आशंका: रविवार को मामले में मृतका के देवर ने खोड़ारे पुलिस को सूचना देते हुए महिला के हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि महिला के गले और सिर पर चोट के निशान बने हैं, जिससे आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि किसी वस्तु से वार करके महिला की हत्या कर दी गई है। वही शिकायतकर्ता देवर का कहना है कि उसके भाभी का किसी से कोई रंजिश नहीं था।

जांच शुरू: मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर फील्ड यूनिट टीम बुलाई गई, उधर शव मिलने की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

मचा कोहराम: बताया जाता है कि महिला के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है, तब से महिला अपनी दोनों बेटियों और दोनों बेटों के खाने पीने की व्यवस्था से लेकर बाहर तक की सारी व्यवस्थाएं स्वयं देखती थी, बच्चों के सिर से पिता का हाथ पहले ही उठ गया था, इस घटना में मां के आंचल की छांव भी खो गई। जिससे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतका के देवर से सूचना मिली है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। जांच उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे