Kanpur Delhi National Highway accident in Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया में दो रोडवेज बस सहित चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग हादसे में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित मिहौली गांव के पास दो रोडवेज बस, एक ट्रक और एक कार के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।
प्रयागराज से लौट रहे थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि कार सवार श्रद्धालु माघी पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए महाकुंभ गए हुए थे, वहां से वापस नोएडा लौट रहे थे, इसी दौरान महाकुंभ से लौट रही दो रोडवेज बस और एक ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे रोडवेज चालक की दर्दनाक और यात्री की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।
हादसा होते ही लगा लंबा जाम: तड़के लगभग 3:00 बजे चारों वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होते ही कानपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करवाया, जिससे हाईवे बहाल हो गया।
बोले एएसपी: मामले में एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि औरैया शहर कोतवाली के नेशनल हाईवे पर मिहौली गांव स्थित दो रोडवेज बस, एक ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए, जिसमें कार सवार यात्री, और रोडवेज बस सवार यात्री घायल हो गए, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां रोडवेज चालक प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मौत हो गई। जिसमें चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए , उन्हें बेहतर उपचार के लिए सैफई रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ