उत्तर के सीतापुर में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के देर रात खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित iti चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मेडिकल स्टोर संचालक की मौत: नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार मेडिकल स्टोर की दुकान बंद करके देर रात अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक: हरदोई जिले के रहने वाले बबलू और आयुष तिवारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर जिले के बसंतपुर गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए।
दो की मौत: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खैराबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, बाइक सवार तीनो लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों के बारे में बताया कि मौत हो चुकी है, वही आयुष तिवारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस में दोनों में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया, पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ