उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रुपयों के बंटवारे को लेकर तीन पुत्रों ने पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया। तीनों ने मिलकर ईंट से मार कर पिता की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक के तीनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर बाद तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर भटवलिया नंबर 2 में रहने वाले 55 वर्षीय अनीस अंसारी पुत्र स्वर्गीय हलीम अंसारी को उनके अपने ही तीन बेटों ने ईंट से मारकर हत्या कर दी।
रुपए बंटवारे को लेकर विवाद: बताया जाता है कि अनीश ने अपनी कुछ जमीन भेज दी थी, जिससे रुपए प्राप्त हुए थे। जिसके बंटवारे को लेकर मंगलवार के दोपहर पिता से तीनों पुत्र विवाद करने लगे, देखते ही देखते जुबानी विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, इसी दौरान ईंट से बेटे ने पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे पिता घायल होकर गिर गया। बेहोशी के स्थिति में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में मौत: अनीस अंसारी के घायल होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के तीनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
बोले सीओ: मामले में तमकुहीराज पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक ने जमीन बेचा था, जमीन बेचकर प्राप्त रुपयों के बंटवारे को लेकर पिता से मारपीट किए थे। ईंट लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले में मृतक के तीनों पुत्र कमरुद्दीन, सैयद अंसारी और मेमती को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ