उत्तर प्रदेश के बरेली में पतंग उड़ाने वाला धागा (माझा) बनाने के फैक्ट्री में केमिकल मिलाने के दौरान भीषण धमाका हो गया, जिससे फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, एसएसपी जिलाधिकारी ने मौके का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में माझा बनाने की फैक्ट्री में तेज धमाका होने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
केमिकल मिलाने के दौरान हुआ धमाका: बताया जाता है कि कच्चा धागा लाकर के मकान के अंदर केमिकल के जरिए मजबूत माझा का निर्माण किया जा रहा था। इसी माझे को मजबूती प्रदान करने के लिए केमिकल बनाया जा रहा था, तभी रासायनिक अभिक्रिया के तहत विस्फोट हो गया।
दहल उठा इलाका: बताया जाता है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई पड़ी। आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर चौंक पड़े। मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
फैक्ट्री मालिक सहित तीन की मौत: हादसे में माझा फैक्ट्री मालिक अतीक रजा, सरताज और फैजान नाम के दो मजदूरों के जरिए मांझे को तैयार करवाते थे। हादसे के दौरान अतीक रजा और फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद सरताज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सरताज ने दम तोड़ दिया।
खतरनाक रसायनों का मिश्रण: इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक गंधक, पोटाश लेड के साथ लुगदी बनाकर कच्चे धागे पर मालिश की जाती है, जिससे कच्चे धागे को मजबूती प्रदान होती है। लेकिन यह प्रक्रिया घातक होती है। रगड़ लगने से विस्फोट होने की संभावना बताई जाती है।
बोले एसएसपी: मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किला थाना क्षेत्र में एक मकान में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी में ज्ञात हुआ कि यहां पर देसी माझा बनाने का काम होता था, मृतक के परिवार ने बताया कि मांझे को धार देने के लिए कांच पाउडर, सल्फर, पोटाश और चावल की लुगदी बना करके लगाया जाता है। इसी दौरान मामूली विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। विस्फोट के दौरान किसी के मकान को नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग माझा बना रहे थे उन्हीं को केवल नुकसान हुआ है।
चलाया जाएगा अभियान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में बताया कि माझा बनाने वालों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ