उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हाथ से के शिकार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के देर रात साण्डी थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्लौर हाईवे पर मानीमऊ गांव के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे युवक: बताया जाता है कि जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरा गांव के रहने वाले युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक ही युवक गंभीर रूप से घायल है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतक तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बाइक के उड़े परखच्चे: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक के परखच्चे उड़ गए, अगला पहिया और स्टेरिंग सिकुड़ कर कबाड़ में तब्दील हो गया।
क्या कहती है पुलिस: मामले में जानकारी देते हुए हरदोई पुलिस ने बताया कि साण्डी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ