उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात जिले के मितौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखमपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के ठोकर से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कार चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
डायल 112 ने किया रेस्क्यू: बताया जाता है कि हादसे के बाद राहगीरों ने घटना के बाबत डायल 112 को जानकारी दी, मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस सेवा के जरिए कार सवार सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत कार चालक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति अति नाजुक बताई जा रही है।
तीन की मौत:चिकित्सकों ने कार सवार गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के भारत भूषण कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय नवनीत शर्मा, सिसवा कला के रहने वाले पंकज कुमार वर्मा और काकलापुर के रहने वाले विपिन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में उछल गई कार: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि ठोकर लगते ही कार उछल दुर्घटना स्थल से लगभग 40 मीटर दूर जा गिरी, जिससे कार के पुर्जे पुर्जे ढीले हो गए, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
अज्ञात वाहन की तलाश: मामले में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है, वही पुलिस को हादसे के बाद मौके से भाग निकलने वाले वाहन चालक की भी तलाश है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ