उत्तर प्रदेश का गोरखपुर तीन-तीन हत्याओं से शुक्रवार के सुबह दहल उठा। युवक ने मां की भी हत्या कर दी होती, लेकिन सही वक्त पर अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली। फावड़े से निर्ममता पूर्वक युवक ने अपने दो बाबा और दादी को मार डाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में सनकी पोते ने अपने दादा कुबेर मौर्या, दादा के बड़े भाई साधु मौर्य और दादी द्रौपदी को फावड़े से हमला करके मार डाला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी पोते को हिरासत में ले लिया है।
पड़िया पर हमला: बताया जाता है कि विजय बहादुर के लड़के रामदयाल ने तड़के भैंस के बच्चे (पड़िया) पर फावड़े से हमला कर दिया, ऐसा करने से उसके दादा कुबेर ने पोते को मना किया तो वह भड़क उठा। वह दादा पर हमलावर हो गया, जिससे वह अपनी जान बचाने के लिए पगडंडी पड़कर खेत के तरफ भागने लगे तभी रामदयाल ने पीछे से दौड़कर फावड़े से हमला कर दिया।
चीख पुकार: हमला होते ही कुबेर मौर्या बिलखने लगे, पूरा शरीर खून से लतफथ हो गया। भाई पर हमला होते देख कुबेर के बड़े भाई साधु और पत्नी द्रौपदी बचाव में दौड़ी, तब पोते ने उन्हें भी मार कर घायल कर दिया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। महज कुछ ही क्षण में तीनों की मौत हो गई।
गांव वालों ने दिखाई हिम्मत: रामदयाल पर खून खराबे का जुनून सवार था, रामदयाल दोनों बाबा और दादी के शव के साथ बैठ गया। जिससे गांव वाले उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, लेकिन काफी लोगों के इकट्ठा होने के बाद गांव वालों ने हिम्मत दिखाकर सनकी पोते को पकड़ लिया।
ट्रिपल मर्डर से हड़कंप: गांव वालों ने मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना दी, ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कम मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही महज कुछ ही समय में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चौरी चौरा क्षेत्राधिकारी अनुराग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सनकी पोते को हिरासत में लेकर फावड़े को कब्जे में ले लिया।
भाग गई मां: अपने बेटे का रौद्र रूप देखकर मां कुसुमावती सिहर उठी, वह समझ गई थी कि रामदयाल मौका पाएगा तो उसे भी मार डालेगा, जिससे उसने मौके से भागते हुए गांव में गुहार लगाना शुरू कर दिया।
काम के सिलसिले में गायब रहता है पिता: बताया जाता है कि सनकी रामदयाल के पिता विजय बहादुर काम के सिलसिले में अक्सर गायब रहते हैं, गुरुवार को शाम को भी वह वापस घर नहीं लौटे थे।
गुजार दी जिंदगी उसी के बेटे ने ली जान: बताया जाता है कि 75 वर्षीय साधु मौर्य ने अपने भाई कुबेर का विवाह किया था, लेकिन खुद अविवाहित थे। अपनी सारी संपत्ति और कमाई पूरे जीवन भाई और उसके परिवार को सौंपे रहे, कुबेर के दो बेटों में विजय बहादुर और मेवालाल है, मेवा लाल के बारे में अपराधों में लिप्त बताया जा रहा है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पौत्र ने अपने सगे दादी बाबा और बाबा के बड़े भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी है, आरोपी ने एक मवेशी को भी घायल किया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रवाना कर दिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ