उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बाइक सवार तीन दोस्त सड़क हादसे के शिकार हो गए। दर्शन करके लौट रहे तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह मक्खनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित घुनपई गांव के पास बाइक सवार तीन दोस्त अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वृंदावन गए थे छात्र: बताया जाता है कि मृतक तीनों युवक मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के करहल में किराए का कमरा लेकर बीएससी फाइनल ईयर की शिक्षा ग्रहण करते हैं। शनिवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 21 वर्षीय सचिन रावत, 22 वर्षीय पावेंद्र और 27 वर्षीय प्रमोद दर्शन करने के लिए मथुरा के वृंदावन गए हुए थे। रविवार के सुबह बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए।
सड़क पर बिखर गए तीनों: बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने हाईवे स्थित घुनपई गांव के पास जोरदार ठोकर मार कर भाग निकला, मोटरसाइकिल पर ठोकर लगते ही बाइक सवार तीनों दोस्त सड़क पर अलग-अलग गिर गए, उधर से गुजर रहे राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर दुर्घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
क्या कहती है पुलिस: मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ