Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेंजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, खैर के पेड़ों को काटकर स्कॉर्पियो में भर भर बेचता था रेंजर



अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पर्यावरण के रक्षक ही भक्षक बने हुए थे, वन विभाग के गरिमामयी पद पर तैनात रहते हुए बेशकीमती लकड़ियों को बेचकर मालामाल हो रहे थे। पुलिस के जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेंजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग के लकड़ी को काटकर अवैध रूप से बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जांच में रेंजर सहित तीन लोगों की संलिप्तता पाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वनरक्षक के तहरीर पर हुई कार्रवाई: दरअसल 28 जनवरी को तुलसीपुर यूनिट के वनरक्षक विद्यासागर ने थाना तुलसीपुर में सूचना देते हुए कहा कि 28 जनवरी के तड़के 4:00 बजे एसएसबी टीम से जानकारी मिली कि सिरिया नाले के पास एक पिकअप और एक स्कॉर्पियो पकड़ी गई है, स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक मौके से भाग निकला है। स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर बेस कीमती लकड़ी खैर का सात बोटा लदा हुआ है। मामले में संलिप्त शंकर लाल सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया है। शिकायत के आधार पर तुलसीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।

सर्विलांस ने खोली पोल:मामले के विवेचना में पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम की मदद ली, जिससे मामले में संलिप्त लोगों की पहचान हो गई।

रेंजर सहित तीन गिरफ्तार: बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में पुलिस टीम ने प्रयागराज जिले के थाना करनैलगंज अंतर्गत माधवकुंज पुराना कटरा के रहने वाले रेन्जर बरहवां रेन्ज राकेश पाठक, बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार रामलीला कमेटी के रहने वाले अनूप शुक्ला पुत्र त्रिलोकी नाथ और आजाद पुत्र मंगतराम चौहान को बरहवा रेन्ज कार्यालय से गिरफ्तार किया है।

जुर्म इकबाल: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर वन विभाग के बेस कीमतों वृक्षों का कटान कर उसे बेचने का आरोप था, जिसे आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है।पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनका एक गिरोह है जो वन विभाग के खैर के पेड़ों का अवैध रूप से कटाई करके मार्केट में काफी महंगे दामों में बेचता है। आरोपियों ने बताया कि बीते 20 वर्षों से इसी अवैध कार्य के बदौलत धन अर्जित करने का काम कर रहे हैं। जिसके बल पर अच्छी शान ओ शौकत है।

बोले एसपी:मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तुलसीपुर पुलिस में भारतीय वन अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, चोरी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें के जांच उपरांत कार्रवाई करते हुए रेंजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे