उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक का उसके पैतृक गांव शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोते हुए युवक के प्रेम संबंधों को लेकर आरोप लगाने लगे।
मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना गांव के मजरे देवरहना से जुड़ा हुआ है, रविवार के शाम मृतक का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। परिवार के लोग रो-रो कर युवक के प्रेम संबंध को लेकर आरोप लगाने लगे।
युवक ने की आत्महत्या: प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरहना गांव के रहने वाले तुलसीराम रोजी रोजगार के लिए परिवार सहित लुधियाना रहते हैं, कुछ दिन पहले परिवार के पास तुलसीराम का 20 वर्षीय लड़का शिवा भी लुधियाना गया हुआ था, जहां उसने फांसी के फंदे से मौत को गले लगा लिया।
प्रेम प्रसंग में जेल: परिजनों का कहना है कि धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवती से शिवा का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लगभग 6 माह पहले दोनों एक साथ फरार हो गए थे, लड़की के परिजनों के शिकायती पत्र पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को जेल भेज दिया था।
घर वालों का आरोप: युवक का शव उसके पैतृक गांव पहुंचने पर परिवार के लोग रोते हुए युवक के प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर आरोप लगा रहे थे, उनका कहना था कि शिवा के सुसाइड मामले में प्रेमिका और उसके घर वाले जिम्मेदार हैं, जेल भेजने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली, शिवा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।
आत्महत्या का रहस्य: बताया जाता है कि सुसाइड करने से पहले युवक का कोई सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन युवक के मौत के बाद परिवार वाले रोते हुए, युवक के मौत को लेकर प्रेमिका और उसके परिवार पर आरोप लगाते रहे, युवक के आत्महत्या का वास्तविक कारण क्या था यह अभी साफ नहीं हो सका है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि ऐसे किसी मामले को लेकर कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, शिकायती पत्र मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ