Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंक लोन रिकवरी एजेंट के साथ भाग गई बैंक के बकायेदार की पत्नी, मंदिर में रचाई शादी



बिहार के जमुई में अजीबो गरीब मोहब्बत का मामला देखने को मिला है, कर्ज में डूबे पति का साथ छोड़कर पत्नी ने लोन के रिकवरी एजेंट से विवाह करके पति के पैरों तले भूकंप ला दिया है। बकायेदार की पत्नी और लोन रिकवरी एजेंट के शादी का फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। 

  दरअसल पति जब बैंक के कर्ज में डूबा हुआ था ऐसे में पत्नी को उसके परेशानी में साथ होना चाहिए था, लोन लेकर खर्च करने के दौरान पत्नी पति के साथ-साथ रही, लेकिन जब वह कर्ज में डूब गया तब उसने बैंक कर्मी से ही विवाह कर लिया। जिससे लोग पत्नी को लेकर ताने दे रहे हैं।

भूतनाथ मंदिर में रचाई शादी: बताया जाता है कि मंगलवार को लोन रिकवरी एजेंट के साथ बैंक के बकायेदार की पत्नी ने भाग करके त्रिपुरारी घाट के भूतनाथ मंदिर में पारंपरिक तरीके से विवाह कर लिया है,

लोन रिकवरी एजेंट से दिल्लगी: बताया जाता है कि लछुआड़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले पवन कुमार चकाई के एक बैंक में लोन रिकवरी का काम करते हैं। जिसके लिए पवन को लोगों के घरों तक आना जाना रहता है, इसी तरह से लोन की रिकवरी करने के लिए पवन का बकायेदार के घर आना जाना होता था, इसी दौरान उसकी मुलाकात इंदिरा से हो गई। किस्त वसूली करने के दौरान रिकवरी एजेंट में थोड़ी सी सहूलियत दिखाई, जिससे इंदिरा उसकी दीवानी हो गई। कई बार की मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर का आदान-प्रदान कर लिया। यहीं से दोनों की दोस्ती बढ़ती चली गई।

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी: दोनों का प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ गया कि इंदिरा ने पति का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया। उसने पति का घर छोड़कर प्रेमी पवन से विवाह कर लिया। इंदिरा का कहना है कि महज डेढ़ वर्ष विवाह को हुआ है, लेकिन इतने ही दिनों में पति ने इतना प्रताड़ित कर दिया कि वह उससे अलग होने के लिए विवश हो गई।

शराबी पति: इंदिरा का कहना है कि उसका पति शराब पीने का आदी था, शाम को वह शराब पीकर आता था, इसके बाद भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारता पीटता व प्रताड़ित करता था। लेकिन अब उसे ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा, वह अपना जीवन पवन के साथ गुजारेगी।

बुआ के घर ली पनाह: इंदिरा ने बताया कि 4 फरवरी को वह आसनसोल में रहने वाली अपनी बुआ के घर चली गई थी, वहां से निकलकर उसने 11 फरवरी को मंदिर में विवाह कर लिया है। उनका कहना है कि फरवरी माह प्रेम का महीना है, जो इस शादी के लिए बेहद उत्तम था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे