उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गए प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया, परिजनों ने प्रेमी को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि प्रेमिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल प्रेमिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात देहात क्षेत्र अंतर्गत डीलारी थाना क्षेत्र के डोलावाला गांव के पास एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को मिलते हुए पकड़ लिया। जिससे नाराज होकर परिजनों ने मारपीट कर दोनों को लहूलुहान कर दिया, मामले की जानकारी से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, रास्ते में प्रेमी की मौत हो गई। जबकि प्रेमिका को प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कुछ दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों का बीते कुछ दिनों से अफेयर चल रहा था, दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करते थे, इसी दौरान प्रेमिका ने मिलने के लिए प्रेमी को अपने घर बुलाया था, जिसकी प्रेमिका के घर वालों को भनक लग गई।
लोहे के रॉड से पीटा: बताया जाता है कि युवती के साथ युवक को एकांत में देखकर घर वालों का पारा चढ़ गया, उन्होंने दोनों को पकड़ कर बेरहमी व निर्ममता पूर्वक लोहे के रॉड से पिटाई करना शुरू कर दिया, जिससे प्रेमी प्रेमिका की चीख पुकार मच गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की हत्या की जानकारी प्राप्त हुई है। मृतक रोहित के पिता के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोप है कि यशवंत ने रोहित को घर बुलाकर के लोहे के रॉड से पिटाई कर दी, आरोपी यशवंत ने दिखाने के लिए अपनी बेटी को भी पीट कर घायल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायल युवती को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। आरोपी यशवंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ