उत्तर प्रदेश के झांसी में सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। आरोपी के तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिनदहाड़े सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज चौकी क्षेत्र के नाथ की कोठी की रहने वाली 32 वर्षीय ज्योति अहिरवार को सनकी युवक ने तलवार से गोंदकर लहूलुहान कर दिया, उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
छत से कूद कर भागा आरोपी: बताया जाता है कि आरोपी दिनदहाड़े मुंह बांधकर महिला के घर में घुस गया। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके महिला को लहूलुहान कर दिया, घायल होते ही महिला की चीख निकल पड़ी, वह हल्ला गुहार मचाने लगी। जिससे आरोपी अंकित पुरोहित पड़ोसी की छत से कूद कर मौके से भाग निकला।
फूंक दी थी बाइक: मामले में मृतका के भाई महेंद्र अहिरवार ने रो रो कर बताया कि ज्योति उसकी इकलौती बहन थी, वह अभी घर पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरुआसागर के रहने वाले आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है, लगभग दो-तीन महीने पहले वह घर पर आया था तब उसने मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। उस दौरान पुलिस में शिकायत किया था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी थी। तब उसके घर पर शिकायत की थी, उसके पिता ने बेटे को समझा लेने का आश्वासन दिया था। आज उसने इकलौती बहन को तलवार से काटकर फेंक दिया। आरोपी ने इससे पहले मारपीट करते हुए गाड़ी जला दी थी। इस बार बहन की हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में लगा दी गई हैं। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बोले एसपी: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित पुरोहित नाम के युवक ने 32 वर्षीय महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में पाया गया है कि दोनों में प्रेम संबंध था, आरोपी के गिरफ्तारी के बाद वास्तविक कारण स्पष्ट हो जाएगा। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ