गोंडा:मनकापुर मसकनवा मार्ग पर मोटरसाइकिल को ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटते हुए गड्ढे में चली गई। कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। दुर्घटना में कार सवार एक बुजुर्ग सहित पांच लोगों को मामूली चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित अवरहवा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल में ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
शीशा तोड़कर निकले कार सवार: बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद अनियंत्रित कार के पलटते ही कार के दरवाजे जाम हो गए, राहगीरों ने मदद करते हुए कार के शीशे को तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाल लिया। कार सवार लोगों को मामूली चोट आई थी, वही मोटरसाइकिल सवार भी कार का ठोकर लगने से घायल हो गए थे। कार सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद इस्लाम, मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय गुलाबचंद, 17 वर्षीय मोहित कनौजिया और 17 वर्षीय विवेक कनौजिया को एंबुलेंस के जरिए मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी।
शादी देखने जा रहे थे कार सवार: बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के अमवा माफी गांव के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम, मुबारक सहित पांच लोग कार में सवार होकर वजीरगंज थाना क्षेत्र में लड़की के शादी का रिश्ता देखने जा रहे थे।
बोले चिकित्सक: मामले में डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग सहित चार लोगों को लाया गया था, उन्हें मामूली चोट आई थी। प्राथमिक उपचार दिया गया है, सभी अपने परिजनों के साथ चले गए।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र भारती ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी, एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ