उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर विपरीत दिशा में दौड़ते हुए हादसे की शिकार हो गई, इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला की सहित चार लोग घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हापुड़ के पिलखुआ में एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर विपरीत दिशा में चलते हुए मोटरसाइकिल सवार से टकराकर सड़क पर पलट गई। जिससे कार सवार महिला सहित चार लोग चोटिल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
उल्टी साइड से रोड पर दौड़ी कार, हापुड़ के पिलखुवा का मामला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद pic.twitter.com/EaScE2aKif
पहले तो बाल बाल बचे बाइक चालक: दरअसल सीसीटीवी कैमरे में दर्ज घटना में साफ दिखाई पड़ता है कि विपरीत दिशा से चल रही कार के सामने चार बाइक सवार आ रहे होते हैं, जो स्थिति को समझते हुए बगल होकर निकल लेते हैं, लेकिन इसी के बाद एक बाइक चालक कार से टकरा जाता है, जिससे कार अनियंत्रित होकर अपने बाएं तरफ मुड़ते हुए एक बस से टकराकर गेंद की तरह उछलते हुए एक दूसरी कार पर गिरकर पलटते हुए नजर आती है।
घायलों की स्थिति सामान्य: बताया जाता है कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई है। सभी की घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ