उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिल दहला देने वाला प्रकरण देखने को मिला है, घर से दो दिन पहले गायब हुई दलित युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया है, मृतका के शरीर के वस्त्र और दोनों आंख गायब थे। पैर भी टूटा हुआ था। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित नहर में शव पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, जिला मुख्यालय की विभिन्न जांच टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना कर दिया।
दर्ज थी गुमशुदगी: बताया जाता है कि 30 जनवरी की रात लगभग 10:00 बजे युवती घर से निकली थी, इसके बाद वापस नहीं लौटी, परिजनों ने रात और दूसरे दिन युवती की खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी, तब घर वालों ने अयोध्या कोतवाली में युवती के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सूखी नहर में मिला शव: बताया जाता है कि गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद युवती के परिवार और रिश्तेदार उसकी तलाश में लगे हुए थे, इसी दौरान 1 फरवरी के सुबह लड़की के जीजा ने गांव से लगभग 500 मी दूर स्थित सूखी नहर में शव पड़ा हुआ देखा।
अमानवीय कृत: परिजनों को आशंका है कि युवती जिस तरह से युवती के साथ व्यवहार किया गया है, उसके चेहरे और सिर सहित शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाई गई है, दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं, हाथ पांव रस्सी से बंधे हुए थे, निश्चित रूप से युवती के साथ रेप किया गया है।
बहन की हालत देख बेहोश हुई बहन: घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों के साथ गांव के तमाम लोग पहुंच गए, बहन के स्थित को देखते ही बड़ी बहन और दो महिलाएं रोते हुए अचेत होकर गिर गई।
क्या कहती है पुलिस: मामले में अयोध्या पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल किया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है, एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ