उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तेज रफ्तार बाइक सवार कार की ठोकर लगते ही हवा में उछलते हुए कार के छत पर पहुंचकर नीचे गिर गया। दुर्घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसे लखनऊ के इंदिरा नगर का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के दोपहर बाद लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में कार के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर हो गया था। पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जो बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए प्रकाश में आया है। जिसे यहां 👇 देख सकते हैं।
कार से टकराते ही उछलकर कर के छत से होते हुए गिरा बाइक सवार, pic.twitter.com/CfwOiMpgTy
— crime junction (@crimejunction) February 13, 2025
सीसीटीवी फुटेज: सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे वीडियो में बुधवार के दोपहर बाद 12 बजकर 41 मिनट पर एक कार गली से होते हुए आकर मुख्य मार्ग पर पहुंचती है, तभी सामने से आ रहा बाइक सवार टकराते हुए हवा में उछलकर कार की छत पर गिरकर कार के दाहिने तरफ गिर जाता है। यहां साफ दिखाई देता है दुर्घटना की स्थिति का आकलन होते कार चालक कार को रोक देता है, इसके बावजूद तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल सवार, अनियंत्रित होकर कार से टकरा जाता है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर दुर्घटना को लेकर अफसोस जता रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ