उत्तर प्रदेश के बदायूं में हैंडपंप पर पानी भर रहे अधेड़ को घर के सामने रहने वाले विपक्षियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के बेटी के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात लगभग 11:00 बजे बिनावर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव के रहने वाले अंसार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की लड़की को लेकर रंजिश चल रही थी, जिसके कारण से देर रात में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
लड़की का अपहरण: बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले मृतक के घर के सामने रहने वाले विपक्षियों ने मृतक के लड़की का अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी। इसके बाद से विपक्षी फरार चल रहे थे। मृतक के दामाद अजहर का आरोप है कि लड़की के अपहरण के बाद से विपक्षी रंजिश रख रहे थे, कुछ दिनों पहले हमला करने के लिए छत पर चढ़ आए थे। मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया था।
नल चलते ही मारी गोली: मृतक के दामाद ने बताया कि वह काम के सिलसिले में दिल्ली रहता है, घटना की जानकारी मिलने के बाद वापस आया है, घर पर उसकी बीवी मौजूद थी, घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि रात में शौच जाने के लिए अंसार घर के सामने लगे हैंडपंप से पानी भर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे घर के सामने रहने वाले विपक्षियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बोले सीओ:मामले में उझानी पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव में रहने वाली मुमताज पुत्री अंसार ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि बीती रात मोहल्ले के रहने वाले मुस्कान व फैजान ने उसकी छोटी बहन की रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ