उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक्सईएन साहब विद्युत उपभोक्ता के बीवी को देखते ही दीवाने हो गए। उन्होंने विद्युत उपभोक्ता से उसकी बीवी को कार्यालय में लेकर आने की सिफारिश कर दी। यही नहीं विद्युत लाइनमैन को उसके घर भेज कर मीटर में तमाम कमियां बता करके मीटर भी खुलवा लिया। मीटर को ठीक करवाने की गुहार लगाने के लिए विद्युत उपभोक्ता अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचा, तब फिर उपभोक्ता से अभियंता ने अपना हाले दिल बयां कर दिया। मामले में विद्युत उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस के जरिए न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल मामला जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से जुड़ा हुआ है। लगभग 1 वर्ष पहले विद्युत अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ गांव के घरों में लगे विद्युत मीटर को चेक कर रहे थे। इसी क्रम में पीड़ित विद्युत उपभोक्ता के घर पहुंच गए। विद्युत मीटर चेक करने के दौरान उपभोक्ता की पत्नी घर से बाहर आ गई, जिसे देखते ही अधिशासी अभियंता दीवाने हो गए।
पति से कहीं दिल की बात: विद्युत मीटर देखने व निरीक्षण के बाद विद्युत उपभोक्ता के कंधे पर हाथ रखे हुए एक्सईएन साहब चंद कदम चल पड़े। विद्युत उपभोक्ता को सड़क किनारे एकांत में ले जाकर एक्सएन साहब ने अपने दिल की बात कह दी। पहली नजर में ही विद्युत उपभोक्ता की पत्नी पर एक्सईएन साहब का दिल आ गया था। विद्युत उपभोक्ता से कहा कि यार तुम्हारी बीवी बहुत खूबसूरत है…! लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई।एक्सएन साहब को विद्युत उपभोक्ता की बीवी को कार्यालय में बहुत नजदीक बैठा करके देखना था। जिसके लिए उन्होंने पूरा इंतजाम कर दिया।
गलत रीडिंग दिखा कर खोल दिया मीटर: एक्सईएन साहब के जाने के दूसरे दिन विद्युत विभाग के कुछ लाइनमैन विद्युत उपभोक्ता के घर पहुंचे, उन्होंने मीटर खराब होने का हवाला देकर मीटर खोल लिया, जिसके दूसरे दिन विद्युत उपभोक्ता मीटर रीडिंग व विद्युत बिल सुधार करने के बाबत साहब को एप्लीकेशन सौंपा। जिस पर हस्ताक्षर करते हुए साहब ने विद्युत उपभोक्ता को कार्यालय से बाहर ले जाकर के फिर कहा कि आप अपनी पत्नी को कार्यालय ले आओ बिजली बिल सही कर दिया जाएगा। सामाजिक उपहास होने के डर से उपभोक्ता ने अपनी पीड़ा किसी को नहीं बताई।
लाइनमैन ने खड़े किए हाथ: अपना बिजली बिल सही करवाने के लिए विद्युत उपभोक्ता ने क्षेत्रीय लाइनमैन से बिजली बिल सही करवाने की गुहार लगाई, लेकिन क्षेत्रीय लाइनमैन ने बिजली बिल सुधार करवाने से हाथ खड़ा कर दिया। सीधा सा जवाब देते हुए कहा कि आपके मामले को एक्सईएन साहब व्यक्तिगत देख रहे हैं। उन्हीं से मिलिए तभी काम संभव होगा।
रुपए सहित बीवी को लाने की फरमाइश: बीते 31 जनवरी को पीड़ित उपभोक्ता ने फिर से एक्सईएन से मुलाकात की, ऑफिस से कुछ दूर स्थित मोड पर एक्सईएन साहब अपनी गाड़ी से निकल रहे थे, तभी पीड़ित उपभोक्ता पहुंच गया। उसने अपने बिजली बिल में सुधार करवाने की दरखास्त की, तब एक्सईएन साहब ने कहा कि तुम पूरे 1 साल बाद आए हो अब 40 हजार रुपए के साथ-साथ अपनी बीवी को भी लेकर आओ तभी काम होगा।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार: मामले में पीड़ित पति का कहना है कि ऐसे में गरीबों का गुजर बसर कैसे होगा? जब अधिकारी गरीबों के बीवी बच्चों पर निगाह डाले हुए हैं। पीड़ित विद्युत उपभोक्ता पति ने आईजीआरएस के जरिए कार्रवाई की मांग की है।
नोट:मीडिया को बयान देते हुए पीड़ित उपभोक्ता पति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। संबंधित मामले में किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पूरा मामला वायरल हो रहे पीड़ित पति के वीडियो बयान पर आधारित है। क्राइम जंक्शन मामले की पुष्टि नहीं करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ