उत्तर प्रदेश के कासगंज में तैनात दरोगा को नशा का सुरूर इतना चढ़ गया कि वह पब्लिक प्लेस में महिला से हरकत करते हुए नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन कासगंज में तैनात दरोगा शराब के नशे में धुत होकर सड़क के किनारे बस स्टॉप पर महिला से हरकतें करते हुए नजर आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान दरोगा नशे में इतने मस्त हो गए कि उन्हें अपने टोपी का भी ख्याल ना रहा, उनकी टोपी बस स्टॉप पर लगे बेंच के पीछे गड्ढे में गिर गई।
वायरल वीडियो: पब्लिक प्लेस में भरी दुपहरी उप निरीक्षक महिला से हरकतें करते हुए नजर आ रहा है, हालांकि पुलिस के जांच में पाया गया कि आरोपी दारोगा के साथ मौजूद महिला उसकी पत्नी थी। पति के बार-बार लिपटा झपटी से पत्नी असहज महसूस कर रही थी, लेकिन दरोगा पर नशा का सुरूर इस कदर छाया हुआ था कि वह पब्लिक प्लेस में ऐसा करते हुए जरा भी नहीं झिझक रहा था।
नहीं संभली टोपी: पत्नी से लिपटा झपटी के दौरान दरोगा की टोपी पीछे गड्ढे में गिर गई, जिसे बाद में पत्नी ने उठा लिया। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जब दरोगा से खुद की टोपी नहीं संभाली जाती है, ऐसे में वह विभाग में जिम्मेदारी क्या संभालेंगे। किसी दिन नशे में धुत होकर कब कौन सी हरकत कर दें क्या पता?
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, वर्दी पहने हुए उप निरीक्षक शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं, वह पुलिस लाइन में तैनात हैं। वीडियो में उप निरीक्षक जिस महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं, वह महिला उनकी पत्नी है। उनके अनुशासनहीनता के कारण पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, उक्त संबंध में शिकायती पत्र मिलने पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ