उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया तो थाना प्रभारी छोटे बच्चों के जैसे रोने लगा। इसके बाद टीम थाना प्रभारी को घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चिल्हा थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर जबरिया गाड़ी में बैठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
मुकदमा दर्ज करने के लिए रिश्वत: बताया जाता है कि थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने रेप का मामला पंजीकृत करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। कहा था कि रुपए ले आओ तो दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज देंगे।
प्रेम प्रसंग में रेप: दरअसल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था, इस बात की भनक घर वालों को लगी तो उन्होंने युवती पर दबाव बनाया कि वह युवक के खिलाफ शिकायत करे। परिवार वालों के दबाव में आकर युवती राजी हो गई। तब घरवाले मामले में fir दर्ज करवाने के लिए थाने पर पहुंच गए। आरोप के बाबत युवती के मामा ने पुलिस में शिकायत पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने में हीलाहवाली दिखाई। तो युवती के मामा ने मामले में कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष से गुजारिश की। थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की।
थानाध्यक्ष की दरियादिली: 50 हजार रुपए जैसी बड़ी रकम अदा कर पाने में युवती के मामा ने असमर्थता जताते हुए कहा कि इतनी रकम कहां से लाऊंगा। तब थानाध्यक्ष ने दरियादिली दिखाते हुए रिश्वत की रकम को कम करके 20 हजार रुपए की छूट देते हुए कहा कि इससे कम रुपए मिलने पर काम नहीं हो पाएगा। थानाध्यक्ष से मोहलत लेते हुए युवती के मामा ने समय मांग लिया।
एंटी करप्शन टीम में शिकायत: मामले युवती के मामा ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करने के लिए उससे रिश्वत की मांग की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम प्रभारी ने आरोपी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया।
थाने से गिरफ्तार: गुरुवार के शाम लगभग 4 बजे एंटी करप्शन टीम शिकायतकर्ता के साथ थाना में पहुंच गई। शिकायतकर्ता के हाथों में टीम ने रिश्वत देने के लिए नोटों पर केमिकल लगाकर दे दिया। जैसे ही शिकायतकर्ता थानाध्यक्ष को रुपए देकर बाहर निकला, एंटी करप्शन टीम के सदस्य अंदर घुस गए। 30,000 रिश्वत के रुपयों के साथ थानाध्यक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में टीम ने शहर कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया है। देखें गिरफ्तारी का वायरल वीडियो 👇
मिर्जापुर: रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी गिरफ्तार,चिल्हा थाना प्रभारी को एंटी करप्शन टीम घसीट कर गाड़ी में बैठाया, वीडियो वायरल pic.twitter.com/KYNOYd7o4t
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ