उत्तर प्रदेश के गोंडा में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गया, जिसमें पिता पुत्र को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। चाकू लगने से पिता की मौत हो गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल है। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को गोंडा शहर के बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में जमकर चाकू चला, जिससे पिता की मौत हो गई। वही पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपसी मनमुटाव में हत्या: बताया जाता है कि दोनों दुकानदारों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था, जहां सोमवार को इसी मनमुटाव के चलते दोनों दुकानदार महज कूड़ा फेंकने को लेकर अग्रसिव हो गए। दरअसल दुकान की साफ सफाई करने के उपरांत दुकान से निकलने वाले कूड़े को फेंकने के कारण से दोनों दुकानदारों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई, इसी दौरान पिता पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया गया।
पिता की मौत: वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, चाकू के हमले से घायल हुए दुकानदार यासीन और उसके बेटे दानिश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी यासीन ने रास्ते में एकदम तोड़ दिया। वही दानिश गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
रो रो कर परिजनों का बुरा हाल: घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदारों में सनसनी फैल गई, रोते बिलखते हुए परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा।
जांच में जुटी पुलिस: वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यासीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना कर दिया है, वही पुलिस मृतक के परिजनों से शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। बोले एएसपी 👇
गोंडा में चाकू मार कर पिता की हत्या, बेटे की स्थिति गंभीर pic.twitter.com/DX075cS8sN
— crime junction (@crimejunction) February 10, 2025
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ