Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देह व्यापार के कारोबार पर छापेमारी, तीन महिलाएं मुक्त, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने अनैतिक रूप से चल रहे देह व्यापार के मकान में छापेमारी कर संचालिका व ग्राहक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए देह व्यापार के कारोबार में लिप्त तीन युवतियों को मुक्त कराया है। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को ट्रांस हिण्डन जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के इंदिरापुरम सहायक पुलिस आयुक्त व थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान तीन महिलाओं को देह व्यापार के काम से मुक्त कराते हुए एक ग्राहक सहित दो मैनेजर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

ग्राउंड फ्लोर में देह व्यापार: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास ने बताया कि सेक्टर 5 के मकान नंबर 660 ग्राउंड फ्लोर में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है। जिसमें गांव देहात व शहरी क्षेत्र की गरीब व भोली भाली महिलाओं को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देते हुए उनका जीवन बर्बाद किया जा रहा है। 

छापेमारी से हड़कंप: मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त के अगुवाई में पुलिस टीम ने चिन्हित मकान पर छापेमारी करके देह व्यापार के दलदल में फंसी तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया। छापेमारी की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए, उनके ही आसपास में देह व्यापार का गंदा काम चलता रहा और उन्हें भनक तक नहीं लगी।

महिला सहित तीन गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली करावल नगर राजीव नगर के श्री राम कॉलोनी के रहने वाले देह व्यापार संचालक मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद हारुण, कारोबार में संलिप्त एक महिला, संचालिका और दिल्ली के लक्ष्मी नगर एक्सटेंशन J 28 के रहने वाले ग्राहक गोमतेश पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। 

चंद रुपयों का लालच: पुलिस के पूछताछ में आरोपी संचालिका व संचालक ने बताया कि अच्छी कमाई का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार के काम में धकेल दिया जाता था। शुरुआती दौर पर महिलाओं को अच्छी नौकरी और कमाई का लालच देकर लाया जाता था। इसके बाद वह इस कारोबार में लिप्त हो जाती थी। आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम लेकर महिलाओं को कुछ धन दिया जाता था।

बोले एसीपी: मामले में सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि छापेमारी करके तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है, एक संचालक आरोपी, एक संचालिका महिला, और एक ग्राहक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे