उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऑटो चालक ने पैसे कमाने के चक्कर में टेंपो ट्रेवल्स व मिनी बस को चैलेंज कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद ऑटो चालक के अद्भुत करतूत को देखकर माथा पीट रहे हैं।
दरअसल 15 फरवरी की रात बरुआ सागर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उधर से एक ऑटो चालक गुजर रहा था, जिनकी स्थिति देखने के बाद पुलिस ने ऑटो में मौजूद सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा, इस दौरान पुलिस ने वीडियो शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी सवारियों के उतरने के बाद चेकिंग कर रही पुलिस भी दंग रह गई।
झांसी में मिनी बस के क्षमता को ऑटो ने किया चैलेंज, ऑटो से उतरी चालक सहित 19 सवारियां pic.twitter.com/2WQ42HJFAF
मिनी बस को चैलेंज: आमतौर पर मिनी टेंपो ट्रेवल्स, वह मिनी बस सवारियों को भरने के लिए संभागीय परिवहन नियम के मुताबिक 18 से 19 सीटर होती हैं। जबकि ऑटो थ्री व्हीलर अधिकतम 3 से 5 सवारी के लिए प्रस्तावित होती है, लेकिन यहां ऑटो चालक में कमाल कर दिया। सवारी के उतरने का नजारा देखने के बाद पुलिस वाले भी दंग रह गए। ऑटो में चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे।
बोले यूजर: वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स दंग रह गए हैं, कुछ लोग मजाक में ऑटो चालक के हैरतअंगेज जज्बे की सराहना करते हुए कहते हैं कि ऑटो से इतनी सवारियां उतरते हुए देखकर मिनी बस और टेंपो ट्रेवल्स गाड़ियां सुसाइड कर लेंगी। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ऑटो चालक पैसे के लालच में सवारियों के साथ-साथ अपने भी जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। एक यूजर ने कहा कि ऑटो बारात ले जाने के लिए प्रयोग किया जाए तो इस दौरान कम खर्चे में बढ़िया साधन साबित होगा, महज 3 ऑटो बुक करवा लेने पर कम से कम खर्चे में 50 बाराती बड़े आराम से पहुंच जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद ऑटो चालक का कारनामा सोशल मीडिया के सुर्खियों में है।
बोले सीओ: मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरुआ सागर पुलिस में चेकिंग के दौरान एक ऑटो को पकड़ा, जिसमें ऑटो चालक 19 सवारियों को बैठाकर ले जा रहा था, ऑटो चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ