Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अदालत के बाहर सास बहू में बाल नोच कर मारपीट, मारपीट का ऐसा वीडियो नहीं देखे होंगे आप



सोशल मीडिया पर कोर्ट के बाहर सास और बहू के मारपीट के वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वायरल वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं। लोगों का दावा है कि सास बहू के बीच इस तरह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पहली बार आया है। जिसे अब लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। 

दरअसल महाराष्ट्र के जिला व सत्र न्यायालय नासिक के मुख्य द्वार पर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें सास बहू के रिश्ते तार तार होते नजर आ रहा है। 

अफरा तफरी का माहौल: बताया जाता है कि अदालती कार्रवाई को लेकर सास बहू न्यायालय में इकट्ठा हुई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। जिससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

तमाशा देखते रहे लोग: मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे, किसी ने भी बीच बचाव करने की जहमत नहीं उठाई। दोनों पक्षों में जमकर लात मुक्के घूंसे चलते रहे। इसी दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी। जिससे मौके पर पहुंची सरकारवाडा पुलिस ने बीच बचाव किया। 

सारी हदें पार: कहा जा रहा है कि सास बहू के बीच अनबन व मनमुटाव की स्थिति देखने को अक्सर मिल जाती है, लेकिन इस तरह से भरे बाजार मारपीट का मामला पहली बार देखने को मिला है। जिसमें सारी हदें पार कर बेजोड़ मारपीट की गई है। 

कूद पड़े परिजन: वीडियो में खास बात यह भी दिखाई पड़ रही है कि सास बहू के मारपीट के दौरान परिजन बीच बचाव करने के बजाय मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। कूद कूद कर वह भी मारपीट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

तारीख पर मिले दोनों पक्ष: बताया जाता है कि अदालत ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को तारीख दिया था। सास और बहू के परिवार वाले कोर्ट परिसर के अंदर थे, वहीं सास यमुना और बहू के भाई दीपक से किसी बात को लेकर नोक झोक हो गई। जो मारपीट में तब्दील हो गई।

वीडियो दृश्य: वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पुरुष पुरुष को पटक कर मारपीट रहा है, वहीं महिलाएं भी किसी से कम नजर नहीं आ रही है, वह भी बाल पकड़कर मारपीट कर रही हैं। वीडियो में पुरुष महिलाओं पर भी प्रहार करने से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। मारपीट के दौरान युवक के द्वारा महिला पर पैर से ऐसा प्रहार किया जाता है कि वह महिलाओं पर ही गिर पड़ती है। देखिए वायरल वीडियो 👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे