उत्तर प्रदेश के मेरठ पुलिस ने मंत्री के फर्जी ओएसडी को मंत्री के शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी ओएसडी मंत्री के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बना कर अधिकारियों और कर्मचारी को धमकी देकर अपने कामों को निपटाता था। यही नहीं उसने खुद को मंत्री का ओएसडी बताते हुए पुलिस को भी हड़का दिया था।
मेरठ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मंत्री का ओएसडी बनकर अधिकारियों को फोन करते हुए ब्लैकमेल करता था। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य मंत्री के नाम का दुरुपयोग: आरोपी फोन करने के दौरान खुद को राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का ओएसडी बताकर अधिकारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाता था। कई बार आरोपी ने पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किए जाने वाले करवाई में दखल डालते हुए पुलिस को भी फोन किया था। पुलिस के द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों को फोन करके छोड़ने के लिए बोलता था।
पुलिस हैरान: मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो वह भी हैरान रह गई, खुद को मंत्री का ओएसडी बात कर फोन करने वाला कामेंद्र बिजनौर का रहने वाला है। वर्तमान में उत्तराखंड के काशीपुर में चाय की दुकान पर मजदूरी करता था। जहां से काम करते हुए वह अधिकारियों को फोन किया करता था।
मोबाइल नंबर से खुली पोल: दरअसल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया, फर्जी ओएसडी ने जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों को कॉल किया था, उस नम्बर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया गया, जिससे आरोपी की पहचान हो गई।
अधिकारियों को लगता था फटकार: मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मंत्री का फेसबुक अकाउंट बनाया था, अधिकारियों पर काम को लेकर दबाव बनाता था, उसने अधिकारियों को काम को लेकर फटकार भी लगाई है। खुद को मंत्री का ओएसडी बताते हुए अधिकारियों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ