उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तेज रफ्तार मिनी ट्रैवलर बस आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वही 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के सुबह लगभग 5:00 बजे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रैवलर बस आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई, जिससे बस सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
प्रयागराज जा रही थी बस: बताया जाता है कि नई दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज स्थित महाकुंभ में पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए जा रहे थे, उनकी मिनी बस कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड के पास पहुंची थी, तभी आगे से चल रहे ट्रेलर में घुस गई। जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
11 गंभीर: हादसे की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, बस में कुल 21 लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 11 लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।
मृतकों की पहचान: भीषण दुर्घटना में नई दिल्ली के खजनी नगर अंतर्गत जोहनीपुर रहने वाले 28 वर्षीय विवेक सिंह पुत्र इंद्र सिंह, राधे एनक्लेव मोहन गार्डन उत्तम नगर के रहने वाले 52 वर्षीय विमल चंद्र झा पुत्र श्याम चंद्र झा व 60 वर्षीय दिगंबर झा पुत्र जागेश्वर झा और मोहल्ले के ही 55 वर्षीय प्रेमकांत झा पुत्र दक्कन झा की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
हादसे में घायल: दुर्घटना में 50 वर्षीय मीरा देवी पत्नी जगन्नाथ, 45 वर्षीय रीता देवी पत्नी सतीश मिश्रा, 55 वर्षीय जया झा पत्नी बुद्धि लाल झा, 50 वर्षीय सतीश मिश्रा पुत्र चंद्रकांत मिश्रा, 50 वर्षीय बीना देवी पत्नी प्रेमकांत झा, 60 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी विष्णु कांत और 45 वर्षीय वंदना झा पत्नी अनूप कुमार झा गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बक्सर पुलिस मौके पर पहुंच गई, हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, 11 लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया, इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ