Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर में लापरवाह लेखपाल निलंबित, जनसुनवाई के दौरान डीएम नेहा शर्मा का एक्शन



उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लापरवाह राजस्व कर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। लेखपाल के खिलाफ वरासत के मामले में लापरवाही करने का आरोप लगा है, मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के धुंसवा गांव में तैनात लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। 

जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद: मनकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

चार शिकायतों का हुआ निस्तारण: संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 131 फरियादियों ने शिकायती पत्र देकर समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई, जिसमें चार फरियादियां की शिकायतों को तत्काल मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष शिकायत पत्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आए हुए शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन करके स्थलीय जांच की जाए एवं संतुष्टि पूर्ण निस्तारण किया जाए। जिससे समस्याओं के निस्तारण में पारदर्शिता बनी रहे।

पुलिस बल के साथ हटवाएं अतिक्रमण: जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अवैध आक्रमण की बातें जहां भी आती हैं, वहां पर संयुक्त टीम बनाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया जाए। किसी भी स्थिति में तालाब चक मार्ग नाली, शमशान व अन्य सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर पैमाइश करते हुए पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया जाए। इस दौरान शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर पूरे निस्तारण प्रक्रिया के दौरान वीडियो फोटोग्राफी भी कराई जाए।

अधिकारियों को चेतावनी: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जितनी भी शिकायत आती है, इनके निस्तारण में लापरवाही करने या गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करने के लिए की निर्देश दिया।

लेखपाल पर गिरी गाज: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के धुसवा खास गांव के रहने वाले कलावती ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार श्रीवास्तव वरासत नहीं कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से लेखपाल वरासत कराने के लिए दौड़ा रहे हैं। कई बार उनसे मिन्नते की इसके बावजूद भी लेखपाल ने वरासत नहीं किया। लेखपाल के दौड़ाने से परेशान होकर आपसे शिकायत करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। महिला के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लापरवाह लेखपाल को निलंबित करने के लिए उप जिलाधिकारी मनकापुर को निर्देशित किया है।

मौजूद अधिकारी: संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार मनकापुर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एसएचओ मनकापुर, छपिया, मोतीगंज तथा खोड़ारे सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे