उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में MA की छात्रा ने पूर्व प्रेमी और उसके परिवार को दोषी ठहराते हुए आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने परिजनों के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पूर्व प्रेमी के मां को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बीबीनगर अंतर्गत दबंग से परेशान MA की छात्रा ने खौफनाक कदम उठाते हुए आत्मदाह कर सुसाइड करने का प्रयास किया। जिससे वह झुलसकर बुरी तरह से घायल हो गई। गंभीर दशा में छात्रा को मेरठ के अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। आत्महत्या के प्रयास से पहले छात्रा ने दबंग पर आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखा था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दबंग पर आरोप: सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि “राकेश शर्मा के दबाव में आकर सुसाइड कर रही हूं। राकेश ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती की है, गंदे और अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा है। इसके साथ उसके नरेश और मां शांति मिले हुए हैं, यह लोग लगातार रुपए मांगते हैं, अब तक 2 लाख रुपए से अधिक ले चुका है। कहता है कि मिलोगी नहीं तो फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। 3 मार्च को शादी होने वाली थी जिसे तुड़वा दिया। राकेश से बहुत परेशान हो चुकी हूं इसलिए मरना चाहती हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार राकेश शर्मा है।”
आरोपी की मां गिरफ्तार: मामले में पुलिस सिकंदराबाद क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि थाना बीबीनगर अंतर्गत एक युवती खुद पर थिनर डालकर आत्महत्या कर ली है। जांच करने पर पता चला है कि मृतका का अपने पड़ोसी राकेश शर्मा से प्रेम प्रसंग था, मामले में युवती सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवती ने राकेश शर्मा और उसके माता-पिता से प्रताड़ित होकर, युवती की होने वाली शादी में अड़चन आने के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई है। मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है, शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ